ऊना: जिला पुलिस ने एक घर में रेड डालकर एक युवक को 1.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंकुश शर्मा उर्फ अंकी निवासी कोटला ऊना के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटला में एक घर मे दबिश दी. इस दौरान युवक से हेरोइन बरामद हुई, जिस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. बताया जा रहा है कि अंकुश पर पहले भी चिट्टे का मामला दर्ज है.
डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले में बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस कोर्ट में आरोपी के पिछले मामले की जमानत रद्द करने की मांग भी उठाएगी. फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक को हेरोइन कहां से सप्लाई की गई थी. पुलिस के अनुसार ये युवक पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं.