चिन्तपूर्णी: विश्व विख्यात शक्ति पीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में आज बड़ी धूमधाम से अष्टमी पूजन किया गया. नवरात्रों के दौरान अष्टमी के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है, इसलिए मां चिंतपूर्णी मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया था.
अष्टमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी माता जी से अपने घर व प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
अष्टमी के दिन मंदिर आयुक्त व जिला उपायुक्त संदिप कुमार ने भी माता चिन्तपूर्णी जी के दर्शन किए और हवन कुंड में आहुतियां डाली.
ये भी पढ़ें: नड्डा की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी BJP, CM और अनुराग ठाकुर भी होंगे शामिल