ऊना: कोरोना वायरस के दौर में प्रदेश सरकार ने कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी कर दी है. एनएसयूआई ने सरकार के इस फैसले को वापिस लेने के गुहार लगाई है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार फीस बढ़ोतरी के अपने निर्णय को वापिस नहीं लेती तो वह प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.
बता दें कि एनएसयूआई ने आज ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान छात्र संघ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना जैसी संकट की घड़ी में सरकार ने कॉलेजों की फीस में काफी बढ़ोतरी की है. छात्र संघ ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे यह फीस भरने से कतरा रहे हैं.
एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना संकट में लोगों को राहत देने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ वह गुपचुप तरीके से छात्रों की फीस बिना किसी को बताए बढ़ा रही है. यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है, इस से हजारों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी.
एनएसयूआई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने इस फैसले को वापिस नहीं लिया, तो छात्र संघ आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: रेणुकाजी बांध परियोजना: राज्यपाल ने निवेश स्वीकृति के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र