ऊनाः नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती पर ऊना भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने सत्ती को मर्यादा में रहने की सलाह दी है. मुकेश ने कहा कि सत्ती जिला या क्षेत्र की आड़ लेकर बचने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि जिला ऊना के लोग बड़े ही सभ्य, शिष्टाचारी और अच्छे आचरण वाले हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना की भाषा सरल और सम्मान योग्य है. कहीं इससे प्रदेशवासी ऊना की भाषा के प्रति ये धारणा न बना लें. मुकेश ने कहा कि सतपाल सत्ती द्वारा ऊना की भाषा के लिए जो शब्द अपनाए गए हैं, उनका कभी भी समर्थन नहीं किया जा सकता. मुकेश ने सत्ती को अपने ऊपर सयम और मर्यादा में रहने की नसीयत दी.
बता दें कि सतपाल सत्ती ने मंच से कई बार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जिसमें उन्होंने ऊना की भाषा का भी प्रयोग किया है. हालांकि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के लिए सतपाल सत्ती को चुनाव विभाग द्वारा प्रचार पर बैन भी लगाया जा चुका है.