ऊना: उपमंडल बगाणा के तहत गांव अम्बेहड़ा राम किशन में मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां-बेटी ने जहरीले चीज का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया. पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी छानबीन जारी है. डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.