ऊना: जिला ऊना में क्षय रोग उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ दिया गया है. जिसके तहत 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग (Active Case Finding) को लेकर टीबी (Tuberculosis) के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की 598 टीमें घर-घर जाकर टीबी के एक्टिव केस खोजेगी. विभाग द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एक आशा वर्कर शामिल रहेंगी. यह टीमें जिला के हर नागरिक को जांचने के साथ-साथ हाई रिस्क एरिया जैसे स्लम, रेहड़ी-फड़ी मार्केट, ईंट भट्टे और कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर लेबर क्लास के लोगों की भी टेस्टिंग करेगी.
जो व्यक्ति जांच करवाने के लिए अस्पतालों में नहीं आ सकता है, तो उनके सैंपल की कलेक्शन उनके घर से ही की जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर में क्षय रोग उन्मूलन के तहत व्यापक अभियान (Massive Campaign) शुरू किया गया है. जिसके तहत 1 से लेकर 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए मुहिम छेड़ी गई है.
स्वास्थ विभाग द्वारा दिए जा रहे आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. हाल ही में कोरोना वायरस (Conavirus) का संक्रमण झेलने वाले लोगों में से भी क्षय रोग काफी ज्यादा संख्या में पाया गया है. पोस्ट कोविड कंडीशन में लोगों पर टीबी का हमला ज्यादातर हो रहा है. इसलिए भी स्वास्थ्य विभाग ने इस रोग की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान छेड़ा है.
गौरतलब है कि ऊना जिला में क्षय रोग उन्मूलन (Tuberculosis Eradication) के लिए वर्ष 2020 में स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक से भी नवाजा जा चुका है. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा (CMO Dr. Raman Sharma) का कहना है कि टीबी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने के तहत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में जल्द स्थापित हो सकती है ई-विधान अकादमी, कई राज्यों के विधायक सीख चुके हैं ये प्रणाली