ऊना: पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत पेट्रोप पंप के शौचालय में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत (suspicious condition) में मिला है. शौचालय में मिले शव की पहचान अर्जुन सिंह निवासी संतोषगढ़ के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि अर्जुन की 17 अगस्त को विदेश के लिए फ्लाइट भी थी. जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी शौचालय में गया, तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद था और मोबाइल पर लगातार रिंग बज रही थी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर अन्य साथियों सहित पुलिस को जानकारी दी.
नगर पंचायत टाहलीवाल के प्रधान राज कुमार ने शौचायल का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अर्जुन सिंह बाथमरू में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. अर्जुन सिंह की बाइक भी पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, हरोली डीएसपी अनिल मेहता (Haroli DSP Anil Mehta) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ex MLA महेश्वर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- शमशी से न बदला जाए जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन
ये भी पढ़ें: सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में 5 दिन से हड़ताल पर स्टाफ, मांगों को लेकर CM और स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार