ऊना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से लाइसेंसी हथियार जमा करने की कवायद शुरू हो गई है. उपमंडल बंगाणा में सोमवार को 50 लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार जमा करवाए हैं.
जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंगाणा में सोमवार से पहले तक 165 लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार पुलिस थाने में जमा करवाए थे. सोमवार को अन्य 50 लाइसेंस धारकों द्वारा अपने हथियार जमा करवाये गए. अभी तक कुल 215 लाइसेंस धारकों ने ही अपने हथियार पुलिस स्टेशन में जमा करवाये है.
आपको बता दें कि बंगाणा थाना के तहत 1047 लाइसेंसधारक हैं, जिसमें अभी भी हथियार जमा करवाने वालों की तादाद काफी है. वहीं, पुलिस विभाग की ओर से लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं.
पुलिस थाना बंगाणा के प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा का कहना है कि आचार संहिता के दौरान अगर कोई लाइसेंसधारक हथियार के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.