ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रों के दौरान 9 दिन में चढ़ा 68 लाख का चढ़ावा, सोना-चांदी समेत विदेशी मुद्रा भी शामिल

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों का चढ़ावा चढ़ाया है.

Sharadiya Navratri in chintapurni una
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:41 PM IST

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों का चढ़ावा चढ़ाया है. बता दें कि मंदिर के दानपात्रों में भक्तों ने 68लाख 460 रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है.

वहीं लंगर और दूसरे कामों के लिए 5 लाख 59 हजार 512 रुपये मिला कर कुल 73लाख 59 हजार 972 रुपये चढ़ाये गए हैं साथ ही 157 ग्राम सोना, 7 किलो 117 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्रा में 407 अलग-अलग देशों की मुद्राएं भी दानपात्रों से पाई गई. मंदिर अधिकारी हरी सिंह ने चढ़ावे की पुष्टि की है.

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों का चढ़ावा चढ़ाया है. बता दें कि मंदिर के दानपात्रों में भक्तों ने 68लाख 460 रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है.

वहीं लंगर और दूसरे कामों के लिए 5 लाख 59 हजार 512 रुपये मिला कर कुल 73लाख 59 हजार 972 रुपये चढ़ाये गए हैं साथ ही 157 ग्राम सोना, 7 किलो 117 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्रा में 407 अलग-अलग देशों की मुद्राएं भी दानपात्रों से पाई गई. मंदिर अधिकारी हरी सिंह ने चढ़ावे की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: दौलतपुर कॉलेज में होने वाला जनमंच स्थगित, जानिए अब कब होगा कार्यक्रम

Intro:चिन्तपूर्णी में शरदीय नवरात्रों के दौरान 9 दिन में चढ़ा 68 लाख का चढ़ावा Body:विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिन्तपूर्णी मन्दिर में 9 दिन तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों में श्रद्धलुओं द्वारा माता जी के चरणों मे दानपात्रों में 68लाख 460 रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया व लंगर अथवा अन्य कार्यों के लिये 5 लाख 59 हजार 512 रुपये मिला कर टोटल 73लाख 59 हज़ार 972 रुपये नकद चढ़े जिसमे अलग से 157 ग्राम सोना व 7 किलो 117 ग्राम चांदी व विदेशी मुद्रा में 407 अलग अलग देशो की मुद्राएं भी दानपात्रों से पाई गई । बताया जा रहा है पिछली बार से कम श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुंचे।मन्दिर अधिकारी हरी सिंह ने इस चढ़ावे की पुष्टि करी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.