ऊना: हिमाचल सरकार वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि जयराम सरकार जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठा रही है. सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऊना में कोविड के आरटीपीसीआर सैंपल की जांच के लिए चार करोड़ की लागत से प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा कर दी गई है.
सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 300 करने का फैसला लिया गया है और इसके साथ ही 74 विभिन्न पद भरने की भी मंजूरी दे दी है. सत्ती ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में ही 200 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा. सत्ती ने कहा कि कोरोना में चरमराई अर्थव्यवस्था के बावजूद भी प्रदेश सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कदम उठा रही है.
क्षेत्रीय अस्पताल की बेड कैपेसिटी 300 करने का फैसला
सत्ती ने कहा कि कोविड-19 की अधिक सैंपलिंग होने के चलते जिले में रिपोर्ट्स देरी से आ रही हैं. इसके चलते जयराम सरकार ने ऊना जिले में कोविड जांच के लिए चार करोड़ की प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल की बेड कैपेसिटी भी बढ़ाकर 300 करने के साथ साथ 74 नए पद भरने को मंजूरी दे दी गई है. सत्ती ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पालकवाह में प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वहीं जयराम सरकार द्वारा भी क्षेत्रीय अस्पताल में 200 बेड के लिए ऑक्सीजन मुहैया करवाने हेतु प्लांट स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की 4 भट्टियां और 1200 लीटर लाहन को किया नष्ट