ऊना: मुख्य डाकघर ऊना द्वारा ऊना शहर के लिए नो योर पोस्टमैन सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत अब शहर के ग्राहक अपने क्षेत्र के डाकिए का मोबाइल नंबर उसका फोटो व अन्य जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर प्राप्त कर पाएंगे.
डाक विभाग द्वारा समय-समय पर अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में मुख्य डाकघर ऊना ने भी एक अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत अब उन्हें शहर के सभी डाकियों का मोबाइल नंबर व उनके द्वारा निर्धारित किए गए क्षेत्र जिसमें वह डाक बांटने का कार्य करते हैं. उसका विवरण एक डिस्प्ले बोर्ड पर दिया जाएगा.
इस योजना का नाम नो योर पोस्टमैन योजना रखा गया है
इसके संबंधित सारी जानकारी भविष्य में गूगल के माध्यम से भी ग्राहकों को उपलब्ध हो पाएगी. डाक विभाग की योजना है कि इस प्रकार की पहल जिला भर के डाक खानों में की जाए जहां पर दो या दो से अधिक डाकिए कार्य करते हैं.
बता दें कि शहर में लगभग 8 डाकिया कार्य करते हैं. इसके लिए उन्हें अलग-अलग क्षेत्र बांटे गए हैं, लेकिन ग्राहकों को अपने डाकिए वह अपने क्षेत्र में डाक बांटने वाले डाकिए का पता नहीं होता जिस कारण से उन्हें असुविधा होती है.
जिला के अन्य क्षेत्रों में शुरू करने के लिए भी इस पर विचार किया जा रहा है
इस असुविधा को दूर करने के लिए डाक विभाग द्वारा नो युवर पोस्टमैन सर्विस शुरू की गई है. इस पर मुख्य डाकघर अधीक्षक उन्नाव रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि नो यूर पोस्टमैन सर्विस ऊना शहर में शुरू कर दी गई है. जिला के अन्य क्षेत्रों में शुरू करने के लिए भी इस पर विचार किया जा रहा है.