ऊनाः जिला में बर्ड फ्लू के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है इस मामले पर जोनल अस्पताल ऊना में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर दिया गया है. साथ ही खंड स्तर पर भी इस प्रकार का आइसोलेशन बोर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं.बर्ड फ्लू के मामलों के लिए जोनल अस्पताल ऊना में बना आइसोलेशन वार्ड
जिला में बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इससे पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा इस पर निगरानी रखी जा रही थी. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस मामले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
अभी तक जिला में नहीं आया बर्ड फ्लू का मामला
अगर जिला में बर्ड फ्लू के मामले आते हैं तो उन मरीजों का उपचार करने के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में जोनल अस्पताल ऊना में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. साथ ही खंड स्तर के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
विभाग द्वारा सभी दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेमीफ्लू दवाई भी विभाग के पास पूरी तरह से उपलब्ध है.उन्होंने कहा कि खंड स्तर पर भी इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि बर्ड फ्लू का जिला में अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर बाहरी राज्य से कोई व्यक्ति जिला में पहुंचता है और उसमें बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई दें तो उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढे़: अर्की नगर पंचायत: अनुज गुप्ता अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष बने