ऊना: पुलिस ने मैहतपुर के साथ लगते भटोली गांव में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कैंटर से अंग्रेजी शराब और बीयर की 212 पेटियां बरामद की है. ट्रक से बरामद शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ था.
पंजाब के साथ सटे जिला ऊना में लगातार अन्य राज्यों में बिकने वाली शराब पहुंच रही है. आज सुबह ऊना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब सीमा के साथ लगते गांव निचली भटोली में सड़क किनारे एक कैंटर ट्रक खड़ा है. कैंटर में अवैध रूप से शराब रखी गई है.
सूचना मिलने के तुरंत बाद मैहतपुर पुलिस चौकी की एक टीम ने दबिश दी और वहां खड़े कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब और बीयर की 212 पेटियां बरामद की है. पकड़ी गई शराब की सभी पेटियों पर सेल इन चंडीगढ़ लिखा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब माफिया अपनी जेब गर्म के लिए अवैध शराब की सप्लाई ऊना में कर रहा है.
पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी. इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जिला ऊना में अवैध शराब का काला कारोबार पांव पसारता जा रहा है, हालांकि पुलिस लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी में घर पर मिला अवैध शराब, नाकाबंदी के दौरान 1 किलो 505 ग्राम चरस बरामद