ऊना: हिमाचल पथ परिवहन निगम में सालों तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करने का मन बना लिया है. गुरुवार को जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक में सरकार के साथ आर पार की लड़ाई का एलान किया गया. प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान पेंशनर्स के वित्तीय लाभ न दिए जाने को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया गया.
इस दौरान पेंशनर ने अपनी मांगें नहीं माने जाने की सूरत में प्रदेश भर में हो रहे उपचुनाव में भी प्रदेश सरकार की खिलाफ का बिगुल फूंकने का एलान किया है. उन्होंने बुजुर्ग अवस्था में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि निगम प्रबंधन के पास बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब कर्मचारियों और पेंशनरों के वित्तीय अधिकारों की बात आती है तो निगम प्रबंधन दिवालियापन का ऐलान करते हुए इस जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करता है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव का दौर चल रहा है ऐसे में सरकार लोगों के बीच है. हम प्रदेश की जनता को कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में बताएंगे. इसको लेकर मंडी, फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई भी प्रदर्शन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी पहुंचे पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, प्रदेश की खुशहाली के लिए मां के दरबार में की अरदास
हमीरपुर में बैठक में एचआरटीसी कर्मचारियों ने उठाई लंबित मांगें: हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में जन जागरण अभियान के दौरान एचआरटीसी हमीरपुर यूनिट में समन्वय समिति के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को गेट मीटिंग की गई. गेट मीटिंग को प्यार सिंह, मान सिंह व खेमेंद्र गुप्ता और हमीरपुर यूनिट में कार्यरत सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार से जल्द से जल्द मांगें पूरी करने को कहा.
राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने के कारण 18 अक्टूबर को काम छोड़ो आंदोलन (हड़ताल) का निर्णय लिया है. संगठन का कहना है कि एचआरटीसी हमीरपुर, यूनिट के सभी कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल होंगे. गेट मीटिंग के माध्यम से निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करें.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: मौत से जूझ रहा था व्यक्ति, ब्लड मौजूद होने के बावजूद 5 घंटे तक भटकते रहे परिजन