Gujarat school Godse row : 'गोडसे रोल मॉडल' पर भाषण, महिला अधिकारी निलंबित
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse assassin of Gandhi) से जुड़ा विवाद (Gujarat school Godse row) गुजरात से सामने आया है. गोडसे के बारे में बोलने वाले छात्र को स्कूल की ओर से प्रथम पुरस्कार (gujarat elocution competition Nathuram Godse role model) दिया गया है. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ने पर अधिकारी को निलंबित (Gujarat official suspended) किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
जयराम सरकार को बजट पर मिले सिर्फ 950 सुझाव, ओल्ड पेंशन स्कीम की सबसे अधिक वकालत
साक्षरता के मोर्चे पर देश के टॉप मोस्ट राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आम जनता और समाज के सभी वर्गों से बजट के लिए सुझाव (Himachal budget session 2022 ) मांगे थे. सुझाव भेजने के लिए तय अवधि पूरी होने पर सरकार को सिर्फ 950 सुझाव ही मिले. इन सुझावों में भी अधिकतर कर्मचारी वर्ग से जुड़े हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
9 मार्च 2018 को 41,440 का था जयराम सरकार का पहला बजट, जानें उस बजट की खास बातें
वर्ष 2018 में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश किया. अब भाजपा सरकार को सत्तासीन हुए चार वर्ष से अधिक समय हो गया.अगले महीने चार मार्च को जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश (Jairam will present budget in March)करेंगे. ऐसे समय में स्मृतियों को साझा करना दिलचस्प रहेगा. यहां हम मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर के पहले बजट की मुख्य बातों का जिक्र कर उन्हें याद करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर..
धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले
दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (International matches at HPCA Cricket Stadium) में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियां, सुरेश भारद्वाज ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश
शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को भाजपा शिमला मंडल की एक बैठक (BJP Shimla Mandal meeting) कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस का चंडीगढ़ में मंथन, जीत के लिए एकजुटता पर जोर
नगर निगम वार्डो के डिलिमिटेशन के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा ने जहां शिमला में चुनावों को लेकर मंथन किया. वहीं, कांग्रेस ने चंडीगढ (Himachal Congress meeting in Chandigarh)में रणनीति बनाई. बैठक में प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं से शिमला नगर निगम चुनावों में एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने को कहा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल अवैध शराब मामला: पंजाब से लगते छन्नी वैली में 85 हजार लाहन जब्त, जानें फिर क्या किया
जिला मंडी में जहरीली शराब मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस (Himachal illegal liquor case)नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी करवाई कर रही. वहीं, इस अभियान के तहत आज आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने भी पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की,जिसमें 85000 लीटर लाहन कच्ची शराब को नष्ट (Illegal liquor destroyed in Himachal)किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर..
न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन का फैसला: तीन मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव, मंडी से इस दिन शुरू होगी पैदल यात्रा
न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन (Himachal New Pension Scheme Association)अब पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रामक रूख अपनाने जा रहा है. एसोसिएशन ने 3 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का एलान कर (New Pension Scheme Association will gherao) दिया. इस दौरान प्रदेश भर से एक लाख कर्मचारी विधानसभा के बाहर पहुंचेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे. इसके अलावा 23 फरवरी को मंडी से पैदल यात्रा आरंभ होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..
भाजपा धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का कर रही कार्य: दीपा दास मुंशी
कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की है, लेकिन भाजपा किसी भी तरह का कोई विकास नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस ने 70 सालों में किए उसको ही आज मोदी सरकार बेचने का काम कर रही है. भाजपा चाहती है कि देश कांग्रेस मुक्त हो जाए, लेकिन भाजपा का यह सपना पूरा नहीं होने वाला है. यह बात सोलन में (Pc of Deepa Das Munshi) कांग्रेस प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी दीपा दास मुंशी ने कही. यहां पढ़ें पूरी खबर..
धर्मशाला कॉलेज हॉस्टल में 21 छात्राएं हुईं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, जांच के लिए भरे गए सैंपल
धर्मशाला पीजी कॉलेज के हॉस्टल (Dharamshala College Hostel) में रह रही 21 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई हैं. इन सभी 21 छात्राओं को बुधवार को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला (Regional Hospital Dharamshala) लाया गया, जिसके बाद इनमें से एक छात्रा को अस्पताल में एडमिट भी करना पड़ा और अन्य छात्राओं को उपचार के बाद वापस भेजा दिया गया. वहीं, जांच के लिए इनके सैंपल भी लिए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें: हिमाचल वोकेशनल प्रशिक्षक महासंघ ने सरकार से की पॉलिसी बनाने की मांग