ऊना: भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हरे कृष्ण सेवा समिति द्वारा वीरवार को ऊना शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. ऊना जिला मुख्यालय पर निकाली गई शोभायात्रा में जहां हनुमान जी की शोभायात्रा में विभिन्न बैंड पार्टियां और हरी नाम संकीर्तन मंडलियां मौजूद रही. वहीं, इसके साथ ही ऊना शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भी निकाली गई. ऊना शहर में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभायात्रा पुष्प वर्षा से स्वागत किया. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों का भी आयोजन किया गया.
हरे कृष्ण सेवा समिति द्वारा वीरवार को भगवान हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पहली बार शोभायात्रा और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. किला बाबा बेदी साहिब से शुरू हुई शोभा यात्रा ऊना बाजार से होते हुए रोटरी चौक, आईएसबीटी ऊना, रेड लाइट व अरविंद मार्ग से होते हुए राम लीला मैदान में संपन्न हुई. शोभायात्रा के दौरान भगवान हनुमान की भव्य झांकी विशेष आर्कषण का केंद्र बनी रही. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. शोभायात्रा के दौरान हनुमान भक्तों द्वारा जगह-जगह पर लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया. हरी नाम संकीर्तन एवं बैंड-बाजों की भक्ति धुनों पर भक्तों ने रथयात्रा में रथ को रस्सी से पकड़कर खींचा और श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए.
रथयात्रा के स्वागत पर व्यापारियों व आम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की. शोभा यात्रा का समापन राम लीला मैदान में हुआ, जहां पर भक्त वत्सल भगवान श्री जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया गया एवं श्री राम सेवक हनुमान जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. रामलीला मैदान में ही संत समाज द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान हनुमान और भगवान जगन्नाथ की महिमा के बारे में बताया गया और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे एवं प्रशाद का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. हरे कृष्ण सेवा समिति के सचिव डॉक्टर कमल किशोर ने कहा कि लोग धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर धर्म का प्रचार करें.
Read Also- देवभूमि हिमाचल में मास्टर प्लान के साथ बदलेगी मंदिरों की तस्वीर, मां चिंतपूर्णी का बनेगा भव्य मंदिर