ऊना: दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके एक क्रिकेटर ने रविवार को ऊना जिला मुख्यालय में हुड़दंग मचाया. मामूली बात पर हुड़दंग मचाने के मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद इस क्रिकेटर ने पुलिस के सामने माफी मांगकर किसी तरह अपनी जान छुड़ाई.
मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके दक्षिण-पश्चिम दिल्ली निवासी एक क्रिकेटर ने किसी से ऊना में अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए रास्ता पूछा. राहगीर जब तक क्रिकेटर को रास्ते के बारे में बताता, उससे पहले ही खिलाड़ी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. क्रिकेटर को हुड़दंग मचाते देख राहगीर ने उसके व्यवहार को लेकर आपत्ति भी जताई, लेकिन खिलाड़ी नहीं माना. इस बीच हंगामा देख मौके पर कई लोग जमा हो गए. क्रिकेटर के हंगामे के बीच किसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और जब घटना की जांच शुरू की तो क्रिकेटर माफी मांगने लगा.
ऊना डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी क्रिकेटर दक्षिण पश्चिम-दिल्ली का रहने वाला है. उसने खुद का परिचय वर्ष 2018 में आईपीएल के खिलाड़ी के रूप में दिया है. मामूली बात पर हंगामा करने को लेकर जब पुलिस सख्त होती दिखी, तो खिलाड़ी ने माफी मांग ली. इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस से घटना के संबंध में जानकारी हासिल हुई थी लेकिन दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है.
ये भी पढ़ें- ऊना में 22 साल की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार