ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. आज सुबह विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हमीरपुर जाते वक्त लठियाणी के पास टेंपो को बचाते वक्त उनकी गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है.
इस हादसे में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती उनके निजी सुरक्षा अधिकारी संदीप और कार चालक पूरी तरह स्वस्थ हैं. हालांकि गाड़ी पलटने की वजह से उन्हें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया. भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट लठयाणी के पास हुआ है. भाजपा विधायक सत्ती और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सतपाल सिंह सत्ती अपनी गाड़ी में ऊना से हमीरपुर की तरफ से आ रहे थे. तभी अचानक एक टेंपो सामने से गलत लेन में आ गया और गाड़ी बचाते हुए कार पहाड़ी से टकराई और बीच सड़क पर पलट गई. बता दें कि सतपाल सिंह सत्ती हिमाचल भाजपा के कद्दावर नेता हैं. वे करीब नौ साल तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. सतपाल सत्ती जिला ऊना से बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: आनी में 6 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, रातभर तलाश में जुटे रहे ग्रामीण, अभी तक नहीं मिला सुराग
ये भी पढे़ं: हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर का निधन, अन्नपूर्णा एवरेस्ट से उतरते वक्त हादसा,ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही वजह