ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: डीसी ऑफिस परिसर में पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट स्थापित - आईआरबी बटालियन बनगड

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिला ऊना के मिनी सचिवालय और फर्स्ट आईआरबी बटालियन बनगड़ ऊना में पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट लगाया गया है. यह यूनिट हाथ की बजाय पैर से संचालित होता है.

Foot-operated handwash unit installed in dc office Una
पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:18 PM IST

ऊना: जिला की पहली आईआरबी बटालियन बनगड और मिनी सचिवालय ऊना के प्रांगण में पैरों से संचालित होने वाली हैंडवॉश यूनिट लगाई गई है. यह डेमो यूनिट है, जिसे उद्योग विभाग ने बसाल स्थित एसडीए इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर तैयार किया है.

फिलहाल तीन यूनिट का हैंडवॉश यूनिट उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया गया है. इसमें दो बड़ी यूनिट है जबकि छोटे बच्चों के लिए एक अलग छोटी यूनिट लगाई गई है. इस यूनिट की विशेषता है कि इसे पैरों से संचालित किया जा सकता है. वहीं, तरल साबुन की स्टोरेज के लिए एक छोटी टंकी साथ में लगाई गई है. कोरोना वायरस हाथों के जरिए फैलता है, इसीलिए इस हैंडवॉश यूनिट में हाथों का इस्तेमाल नहीं होता. पैरों से ही हाथ धोने के लिए पानी छोड़ा जाता है और यह कोरोना को रोकने में कारगर सिद्ध होगा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ऊना की फर्स्ट आईआरबी बटालियन बनगड़ में भी पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट लगाया गया है. बता दें कि भी काफी संख्या में पुलिस के जवान और उनकी फैमिली रहती है इसीलिए वायरस फैसने के खतरे से बचन के लिए यह यूनिट यहां पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

ऊना: जिला की पहली आईआरबी बटालियन बनगड और मिनी सचिवालय ऊना के प्रांगण में पैरों से संचालित होने वाली हैंडवॉश यूनिट लगाई गई है. यह डेमो यूनिट है, जिसे उद्योग विभाग ने बसाल स्थित एसडीए इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर तैयार किया है.

फिलहाल तीन यूनिट का हैंडवॉश यूनिट उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया गया है. इसमें दो बड़ी यूनिट है जबकि छोटे बच्चों के लिए एक अलग छोटी यूनिट लगाई गई है. इस यूनिट की विशेषता है कि इसे पैरों से संचालित किया जा सकता है. वहीं, तरल साबुन की स्टोरेज के लिए एक छोटी टंकी साथ में लगाई गई है. कोरोना वायरस हाथों के जरिए फैलता है, इसीलिए इस हैंडवॉश यूनिट में हाथों का इस्तेमाल नहीं होता. पैरों से ही हाथ धोने के लिए पानी छोड़ा जाता है और यह कोरोना को रोकने में कारगर सिद्ध होगा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ऊना की फर्स्ट आईआरबी बटालियन बनगड़ में भी पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट लगाया गया है. बता दें कि भी काफी संख्या में पुलिस के जवान और उनकी फैमिली रहती है इसीलिए वायरस फैसने के खतरे से बचन के लिए यह यूनिट यहां पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.