ऊना: जिले के लालसिंगी में सोमवार देर रात प्रवासी मजदूरों की करीब दो दर्जन झुग्गियां आग से जलकर राख हो गई. घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है. यहां पर प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां थी जो जल गई हैं. मामले की जांच चल रही है.