ऊना: जिले में दो स्थानों पर गेहूं में आग लगने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया. पहला मामला रायंसैरी और दूसरा हरोली में शुक्रवार को पेश आया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पहुंची और साथ लगते गेहूं के खेतों को आग से बचाया. रायंसैरी में आग उस वक्त लगी जब खेत में गेहूं की थ्रेशिंग की जा रही थी. थ्रेंशिंग के वक्त थ्रेशर से निकली चिंगारी की वजह से पहले तूड़ी में आग लगी. इसके बाद आग थ्रेशिंग के लिए रखे गेहूं तक पहुंच गई.
वहीं, हरोली में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. पीड़ित किसानों ने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से 12 कनाल भूमि पर लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.