ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते बरनोह क्षेत्र में मंगलवार को आग लगने के कारण प्रवासी मजदूरों के 17 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं. वहीं, लाखों रुपए का सामान भी जलकर नष्ट हो गया.
झुग्गियों में लगी आग
ऊना शहर के साथ लगते बरनोह क्षेत्र में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मंगलवार दोपहर बाद घटी इस घटना में प्रवासी मजदूरों के आशियाने जलकर राख हो गए.
आग लगने के कारणों की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सदर पुलिस थाना गौरव भारद्वाज ने बताया कि आग लगने की घटना में बहुत से झुग्गियां जलकर राख भी हो गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढे़ं- डिपो होल्डर ने मृतकों के नाम पर बांट दिए राशन, विभाग ने दिए 1 लाख रुपये वसूलने के आदेश