ऊना: जिला में आलू का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है, लकिन इस बार आलू उत्पादक बीज महंगा मिलने से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. किसानों की माने तो पिछली बार के मुकाबले बीज के दाम डबल हैं. जिस कारण आलू की फसल लगाने में काफी दिक्कत आ रही है.
वहीं, किसान आलू की फसल को बीमा से कवर किए जाने से खुश भी हैं. बता दें कि आलू का बीज इतना महंगा मिल रहा है कि किसानों में सरकार के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा है. पहले यहा एक क्विंटल आलू के बीज की बोरी 1100 रुपये में मिलती थी, वहीं अब आलू के बीज की बोरी 3600 रुपये में मिल रही है.
जिस कारण किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि उन्हें बीज पंजाब से लाना पढ़ रहा है और बीज के दाम ज्यादा होने की वजह से आने वाले समय में आलू के दामों में भी उछाल देखने को मिल सकता है.
वहीं, कृषि विभाग की मानें तो ऊना में आलू की ज्यादा पैदावार होती है. जिला में इस बार 1365 हेक्टयर भूमि पर आलू की खेती की जा रही है और करीब डेड हजार मीट्रिक टन आलू की पैदावार होती है. साल में दो बार आलू की फसल लगाई जाती है.
कृषि विभाग का कहना है कि इस बार किसानों को आलू का बीज महंगा मिल रहा है, लेकिन किसानों की फसल का बीमा करवाया गया है. जिससे आने वाले वक्त में उन्हे थोड़ी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में ID नंबर से होगी कोरोना मरीजों की पहचान, एक क्लिक से विभाग को मिलेगी पूरी जानकारी