ऊना: हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर व बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस जो सपने में नहीं सोच सकती ऐसे विकासात्मक प्रोजेक्ट भाजपा ने पांच सालों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लाए हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बीजेपी के घोषणा पत्र को 130 करोड़ देशवासियों का हितैषी बताया. सांसद ने कहा कि वो पांच साल जनता के बीच रहे संसद में हिमाचल के लोगों के मुद्दे उठाकर समस्याओं का सामधान किया.
सांसद ने कहा कि बिलासपुर को एम्स, ऊना को पीजीआई, हमीरपुर को 500 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर के लिए हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना के लिए आईआईटी संस्थान के साथ कई अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है.
वहीं, सांसद ने कहा कि देश के लोगों ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है. बता दें कि बीजेपी ने सांसद अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय सीट से चौथी बार टिकट थमाया है.