ETV Bharat / state

बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बेरहमी से पिटाई, तेजधार हथियार से वार कर किया लहूलुहान - attacked with sharp weapon in Una

जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव अप्पर बसाल में शनिवार को बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:29 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव अप्पर बसाल में शनिवार को एक बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान आरोपी ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद बुजुर्ग को दीवार पर पटक दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने किसी तेजधार हथियार से बुजुर्ग के हाथ पर भी वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अप्पर बसाल निवासी 63 वर्षीय राम आसरा अपने ही पुराने घर के पास घास उखाड़ रहा था. इसी दौरान उसी के गांव का महेश कुमार उर्फ काला मौके पर आ गया और उसने आते ही राम आसरा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, बुजुर्ग की पिटाई होते देख पड़ोस की एक महिला ने शोर मचाया जिसे सुनकर बुजुर्ग की पत्नी और इसी वार्ड की महिला पंचायत सदस्य घटनास्थल की ओर भागते हुए आए. महिलाओं को घटनास्थल की और आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

तेजधार हथियार से किया वार

बुजुर्ग ने जब आरोपी से थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उसने बुजुर्ग को बाजू से पकड़कर मंदिर की दीवार से पटक दिया. इस दौरान बुजुर्ग के सिर, कंधे व छाती समेत बाजू पर भी चोटें पहुंची है.

मामला दर्ज कर जांच में जूटी पुलिस

डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को घटना की जांच के लिए थाना में तलब किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव अप्पर बसाल में शनिवार को एक बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान आरोपी ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद बुजुर्ग को दीवार पर पटक दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने किसी तेजधार हथियार से बुजुर्ग के हाथ पर भी वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अप्पर बसाल निवासी 63 वर्षीय राम आसरा अपने ही पुराने घर के पास घास उखाड़ रहा था. इसी दौरान उसी के गांव का महेश कुमार उर्फ काला मौके पर आ गया और उसने आते ही राम आसरा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, बुजुर्ग की पिटाई होते देख पड़ोस की एक महिला ने शोर मचाया जिसे सुनकर बुजुर्ग की पत्नी और इसी वार्ड की महिला पंचायत सदस्य घटनास्थल की ओर भागते हुए आए. महिलाओं को घटनास्थल की और आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

तेजधार हथियार से किया वार

बुजुर्ग ने जब आरोपी से थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उसने बुजुर्ग को बाजू से पकड़कर मंदिर की दीवार से पटक दिया. इस दौरान बुजुर्ग के सिर, कंधे व छाती समेत बाजू पर भी चोटें पहुंची है.

मामला दर्ज कर जांच में जूटी पुलिस

डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को घटना की जांच के लिए थाना में तलब किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.