ऊना: जिला ऊना में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. इस दौरान बसों के पहिए जाम रहे और बाजार खुले रहे. निजी बसों के अलावा एचआरटीसी की बसें भी अपने रूटों पर नहीं चल पाई. भारत बंद के चलते जिला ऊना में बसों के पहिए थमे रहे, लेकिन बाजारों में लोगों का आना जाना लगा रहा.
किसानों के हितों की हुई अनदेखी
प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ऊना की ओर से भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन किया गया. जिला में इक्का-दुक्का निजी बस ही अपने रूटों पर पहुंच पाए. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए इस कानून को पास किया गया है.
भारत बंद को समर्थन
यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्य इसका विरोध करते हैं. यूनियन के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भी जरूरत पड़ेगी तो वह अपनी बसों के पहिए जाम रखेंगे और किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करेंगे. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों में प्रधान राम किशन, उप प्रधान पंकज दत्ता वरिष्ठ आदि निजी बस ऑपरेटर ने इस भारत बंद का समर्थन किया.
भविष्य में भी करेंगे समर्थन
निजी बस ऑपरेटर यूनियन ऊना के चेयरमैन पवन ठाकुर ने बताया कि किसान आंदोलन का इकाई पूरी तरह से समर्थन करती है और भविष्य में भी यह समर्थन इसी प्रकार से जारी रहेगा.
पढ़ें: धर्मशाला में भारत बंद का नहीं दिखा असर, चौराहों पर तैनात दिखे पुलिस जवान