ऊना: जिला ऊना के इंदिरा मैदान में स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा (table tennis competition organized in Una ) का प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन (Himachal Pradesh Table Tennis Association) जिला ऊना यूनिट के तत्वाधान में जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान के इंडोर स्टेडियम में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने किया. जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों को तीन वर्गों 10, 14, 20, वर्ष से कम आयु वर्ग की श्रेणी में रखा गया था.
वहीं, इसके अतिरिक्त सिनियर वर्ग में केवल पुरुषों में मुकाबले भी करवाए गए. इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों खिलाडियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के जिला सचिव अजीत वत्स ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाडी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर