ETV Bharat / state

कोरोना काल में हर दिन फ्रंट पर रहता है ये योद्धा, पहले दिन से लगातार कर रहे कोविड सैंपलिंग

author img

By

Published : May 28, 2021, 10:40 PM IST

कोरोना काल में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं लेकिन ऐसा अबतक नहीं सुना होगा कि एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद से आज तक लगातार अस्पताल में सेवा दे रहा हो. ऊना के एक ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिनके लिए रविवार या सोमवार का कोई मायने नहीं है. ऊना के दिनेश सिंह बन्याल प्रदेश में कोविड-19 का साया पड़ने से लेकर आज तक लोगों का लगातार कोविड सैंपलिंग करते आ रहे हैं.

From March 2020, Dinesh Singh Banyal has been doing Covid sampling continuously
फोटो

ऊना: कोरोना काल में पिछले सवा साल से बिना छुट्टी के रीजनल अस्पताल ऊना की लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवाएं देने वाले दिनेश सिंह लगातर सेवाएं देने में जुटे हैं. जिल में कोरोना के मामले आने के बाद से आज तक संक्रमण की पहचान करने के लिए फ्रंटलाइन पर रहकर सैंपलिंग करते आ रहे हैं.

साहस का परिचय दे रहे दिनेश सिंह बन्याल

ऐसा नहीं है कि जिले में केवल मात्र एक ही स्थान पर संक्रमण की जांच के लिए सैंपल जुटाए जा रहे हैं लेकिन रीजनल अस्पताल ऊना एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर एक ही व्यक्ति लगभग सवा साल से एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत संक्रमितों के सैंपल ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग में रियल हीरो की तरह काम करने वाले इस व्यक्ति का नाम दिनेश सिंह बन्याल है. रीजनल अस्पताल ऊना की लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवाएं देने वाले दिनेश सिंह इन विकट परिस्थितियों में भी बखूबी फर्ज को अंजाम देते हुए अन्य लोगों के लिए मिसाल बन कर सामने आए हैं.

वीडियो.

दिनेश सिंह बन्याल लोगों के लिए बने मिसाल

दुनिया भर में फैली महामारी कोविड-19 के बीच जहां लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षा देने के लिए घरों में बैठने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले कुछ ऐसे भी रियल हीरो हैं जो निजी जीवन के साथ-साथ परिवार को भी दर किनार करते हुए रोजाना फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे हैं. ये ऐसे फ्रंटलाइन योद्धा हैं जो अपनी जिम्मेदारी निबाने के लिए हर एक दिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ सामना करते हैं. अगर कहीं छोटी से गलती हुई तो संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ये ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिनके लिए सरकारी सेवा में होने के बावजूद संडे मंडे या किसी भी राजपत्रित अवकाश के कोई मायने नहीं रह जाते हैं. लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत दिनेश सिंह बन्याल इन्हीं कोरोना योद्धाओं में से एक हैं.

31 मार्च से आजतक लगातार कर रहे हैं कोविड सैंपलिंग

साल 2020 में 31 मार्च के दिन दिनेश सिंह ने जिला के नकड़ोह की मस्जिद में सबसे पहले सैंपल लिए थे. इस दिन से लेकर आज तक दिनेश सिंह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार अस्पताल आ रहे हैं और रोजाना दर्जनों लोगों के सैंपल जांच के लिए जुटा रहे हैं. खुद दिनेश बन्याल कहते हैं कि इन परिस्थितियों में यही उनका कर्तव्य है. इस समय संपूर्ण समाज उन्हें अपने परिवार के रूप में दिखाई देता है. वर्तमान परिस्थितियों में हर व्यक्ति मुश्किल में है और यदि मुश्किल स्वास्थ्य संबंधी हो तो मुश्किल में घिरे व्यक्ति की मदद करना मेरा परम कर्तव्य है.

24X7 बिना छुट्टी लिए कर रहे हैं काम

बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके दिनेश सिंह बन्याल के बारे में एक अन्य रोचक तथ्य भी है कि उनके अस्पताल में आने या जाने की कोई समय सीमा नहीं है. दिन हो या रात जब भी अस्पताल में किसी रोगी का कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने की जरूरत होती है तो यही दिनेश सिंह बन्याल एक फरिश्ते की तरह तुरंत प्रकट हो जाते हैं. दिनेश सिंह के परिवार के लोग भी उनके फर्ज की राहों में कभी कोई बाधा खड़ी नहीं करते. बल्कि कोरोना वायरस काल के पहले दिन से लेकर आज तक उन्हें परिवार से केवल प्रोत्साहन ही मिला है.

सीएमओ रमन शर्मा ने की तारीफ

वहीं, दिनेश बन्याल की सेवाओं से सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा भी संतुष्ट है. सीएमओ ऊना ने कहा कि कोरोना काल के शुरू से ही दिनेश बन्याल इस क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह बन्याल बहुत ही मेहनत और लगन से अपने कार्य को अंजाम देते हैं और इस कोरोनाकाल में उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं की है.


यह भी पढ़ें ;- मदद के लिए आगे आईं स्वयंसेवी महिलाएं, SDM को भेंट की 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ऊना: कोरोना काल में पिछले सवा साल से बिना छुट्टी के रीजनल अस्पताल ऊना की लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवाएं देने वाले दिनेश सिंह लगातर सेवाएं देने में जुटे हैं. जिल में कोरोना के मामले आने के बाद से आज तक संक्रमण की पहचान करने के लिए फ्रंटलाइन पर रहकर सैंपलिंग करते आ रहे हैं.

साहस का परिचय दे रहे दिनेश सिंह बन्याल

ऐसा नहीं है कि जिले में केवल मात्र एक ही स्थान पर संक्रमण की जांच के लिए सैंपल जुटाए जा रहे हैं लेकिन रीजनल अस्पताल ऊना एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर एक ही व्यक्ति लगभग सवा साल से एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत संक्रमितों के सैंपल ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग में रियल हीरो की तरह काम करने वाले इस व्यक्ति का नाम दिनेश सिंह बन्याल है. रीजनल अस्पताल ऊना की लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवाएं देने वाले दिनेश सिंह इन विकट परिस्थितियों में भी बखूबी फर्ज को अंजाम देते हुए अन्य लोगों के लिए मिसाल बन कर सामने आए हैं.

वीडियो.

दिनेश सिंह बन्याल लोगों के लिए बने मिसाल

दुनिया भर में फैली महामारी कोविड-19 के बीच जहां लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षा देने के लिए घरों में बैठने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले कुछ ऐसे भी रियल हीरो हैं जो निजी जीवन के साथ-साथ परिवार को भी दर किनार करते हुए रोजाना फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे हैं. ये ऐसे फ्रंटलाइन योद्धा हैं जो अपनी जिम्मेदारी निबाने के लिए हर एक दिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ सामना करते हैं. अगर कहीं छोटी से गलती हुई तो संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ये ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिनके लिए सरकारी सेवा में होने के बावजूद संडे मंडे या किसी भी राजपत्रित अवकाश के कोई मायने नहीं रह जाते हैं. लेबोरेटरी में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत दिनेश सिंह बन्याल इन्हीं कोरोना योद्धाओं में से एक हैं.

31 मार्च से आजतक लगातार कर रहे हैं कोविड सैंपलिंग

साल 2020 में 31 मार्च के दिन दिनेश सिंह ने जिला के नकड़ोह की मस्जिद में सबसे पहले सैंपल लिए थे. इस दिन से लेकर आज तक दिनेश सिंह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार अस्पताल आ रहे हैं और रोजाना दर्जनों लोगों के सैंपल जांच के लिए जुटा रहे हैं. खुद दिनेश बन्याल कहते हैं कि इन परिस्थितियों में यही उनका कर्तव्य है. इस समय संपूर्ण समाज उन्हें अपने परिवार के रूप में दिखाई देता है. वर्तमान परिस्थितियों में हर व्यक्ति मुश्किल में है और यदि मुश्किल स्वास्थ्य संबंधी हो तो मुश्किल में घिरे व्यक्ति की मदद करना मेरा परम कर्तव्य है.

24X7 बिना छुट्टी लिए कर रहे हैं काम

बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके दिनेश सिंह बन्याल के बारे में एक अन्य रोचक तथ्य भी है कि उनके अस्पताल में आने या जाने की कोई समय सीमा नहीं है. दिन हो या रात जब भी अस्पताल में किसी रोगी का कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने की जरूरत होती है तो यही दिनेश सिंह बन्याल एक फरिश्ते की तरह तुरंत प्रकट हो जाते हैं. दिनेश सिंह के परिवार के लोग भी उनके फर्ज की राहों में कभी कोई बाधा खड़ी नहीं करते. बल्कि कोरोना वायरस काल के पहले दिन से लेकर आज तक उन्हें परिवार से केवल प्रोत्साहन ही मिला है.

सीएमओ रमन शर्मा ने की तारीफ

वहीं, दिनेश बन्याल की सेवाओं से सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा भी संतुष्ट है. सीएमओ ऊना ने कहा कि कोरोना काल के शुरू से ही दिनेश बन्याल इस क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह बन्याल बहुत ही मेहनत और लगन से अपने कार्य को अंजाम देते हैं और इस कोरोनाकाल में उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं की है.


यह भी पढ़ें ;- मदद के लिए आगे आईं स्वयंसेवी महिलाएं, SDM को भेंट की 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.