ETV Bharat / state

इस ब्रह्म कुंड में स्नान से राजा को मिली थी ब्रह्म हत्या दोष से मुक्ति, ब्रह्माहुति मंदिर में धुलते हैं सारे पाप! - स्वर्ग की पौड़ियां

पूरे देश में भगवान ब्रह्मा के केवल दो ही मंदिर हैं. एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना जिला के ब्रह्मोहुति में स्थित है. राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां पर वास करते हैं.

बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:19 PM IST

ऊना: हिमाचल के जिला ऊना में शिवालिक खुबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर स्थित है. कहा जाता है यहां स्वयं भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियां डाली थीं. मान्यता है कि इस ब्रह्म कुंड में स्नान कर सच्चे दिल से भगवान ब्रह्मा से मन्नत मांगें तो मनोकामना जरूर पूरी होती है.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्माहुति मंदिर

ब्रह्म-आहुति मंदिर में विशेषकर बैसाखी के दिन स्नान का विशेष महत्त्व माना जाता है. इस बार भी बैसाखी में भारी तादाद में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और यहां स्नान कर मन्नतें मांगी. भक्तों का मानना है कि बैसाखी के दिन इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करते हैं.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्म कुंड में स्नान करते श्रद्धालु

बता दें कि पूरे देश में भगवान ब्रह्मा के केवल दो ही मंदिर हैं. एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना जिला के ब्रह्मोहुति में स्थित है. राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां पर वास करते हैं. कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा ने अपने पौत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी- देवताओं के साथ आहुतियां डाली थीं.

बैसाखी पर्व पर ब्रह्माहुति मंदिर के कुंड में स्नान का महत्व

मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है, जो पुराने समय में ब्रह्म गंगा के नाम से प्रसिद्ध थी. इसी नदी के किनारे पर मंदिर के साथ एक कुंड है, जिसे ब्रह्म-कुंड कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करके सच्चे मन से ब्रह्मा देव से जो भी मन्नत मांगों वो जरूर पूरी होती है और सारे पाप धुल जाते हैं.

मंदिर से जुड़ा पुराना इतिहास
पौराणिक इतिहास के अनुसार इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी के पुत्र मुनि वशिष्ठ ने हजारों वर्ष तक तपस्या के बाद 100 पुत्रों की उत्पति की थी, लेकिन उस काल के राजा विश्वामित्र मुनि वशिष्ठ के प्रति द्वेष भाव रखते थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार मुनि वशिष्ठ और राजा विश्वामित्र में ब्रह्म ज्ञान को लेकर वाद-विवाद हो गया. इसी वाद-विवाद में राजा ने क्रोध में आकर मुनि वशिष्ठ के एक पुत्र का वध कर दिया, मगर मुनि वशिष्ठ शांत रहे. दूसरे दिन फिर राजा विश्वामित्र आए, लेकिन मुनि वशिष्ठ ने साधु-वाद ना छोड़ा और राजा का अधिक सम्मान किया. द्वेष भावना से ग्रस्त राजा विश्वामित्र ने स्वयं को अपमानित महसूस करते हुए मुनि वशिष्ठ के दूसरे पुत्र का भी वध कर दिया. इसी प्रकार से राजा विश्वामित्र ने यही क्रम जारी रखा और मुनि वशिष्ठ के सभी सौ पुत्रों का एक-एक करके वध कर दिया.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्माहुति मंदिर

मुनि वशिष्ठ के 100 पुत्रों का वध करने पर भी राजा विश्वामित्र का गुरूर नहीं टूटा. जिसके बाद राजा ने मुनि वशिष्ठ पर प्रहार करने के लिए जैसे ही हाथ उठाया तो मुनि वशिष्ठ ने अपने तेज से राजा की बाजू को इतना स्तंभित कर दिया कि राजा की बाजू टस से मस नहीं हुई, आखिरकार राजा को अपनी गलती का अनुभव हुआ और उसने लज्जित हो कर मुनि वशिष्ठ से क्षमा-याचना मांगी और ब्रह्म ज्ञान को सबसे बड़ा ज्ञान माना.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

राजा विश्वामित्र पर लगा था ब्रह्म हत्या का दोष
कहा जाता है कि मुनि वशिष्ठ ने राजा को क्षमा कर उसे स्तंभ दोष से मुक्त कर दिया, लेकिन अपने सौ पुत्रों का वध करने के कारण उसे ब्रह्म हत्या का दोषी बताया और ब्राह्मण्ड दंड का श्राप दिया. ये सुनकर राजा विश्वामित्र घबरा गए और मुनि वशिष्ठ से क्षमा मांगने लगे और उनसे उपाय मांगा कि वे कैसे ब्रह्म-हत्या के दोष से मुक्त हो सकें. मुनि वशिष्ठ ने राजा पर दया कर बताया कि अगर आप मेरे पिता ब्रह्मा जी को प्रसन्न करो और उनसे इसी स्थान पर यज्ञ करवाओ तब आपका ब्रह्म हत्या का दोष समाप्त हो सकता है.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

राजा विश्वामित्र ने तपस्या कर भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न किया. जिसके बाद ब्रह्मा जी ने इस स्थान एक यज्ञ शाला में सभी देवताओं समेत यज्ञ किया और आहुतियां डालीं. ब्रह्मा जी ने आहुतियां डालकर अपने पौत्रों का उद्धार किया और राजा विश्वामित्र को ब्रह्म-हत्या के दोष से मुक्त किया. भगवान ब्रह्मा के यहां तपस्या करने और आहुतियां डालने के कारण यह स्थान ब्रह्माहुति के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्म कुंड में स्नान करते श्रद्धालु

ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने ये वर दिया कि जिस किसी के पाप कहीं भी ना धुले, वह अगर सच्चे मन से यहां ब्रह्म-गंगा नदी में स्नान करके इस स्थान पर शीश झुकाएगा तो वो समस्त पापों से मुक्त हो जायेगा. बैसाखी के दिन इस स्नान का विशेष महत्व माना जाता है इसीलिए बैसाखी के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर माथा टेक कर ब्रह्म कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

पांडवों ने ब्रह्म कुंड में बनाई थी स्वर्ग की पौड़ियां
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पांडवों ने अपना अज्ञातवास शिवालिक की इन्ही पहाड़ियों में गुजारा था. अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस स्थान पर स्वर्ग जाने के लिए रात्री के समय पांच पौड़ियां बनानी शुरू की थीं, मगर भोर के समय एक बूढ़ी औरत चक्की चलाने के लिए जाग गई और पांडवों ने पहचाने जाने के डर से उन पौड़ियों का निर्माण बीच में ही छोड़ दिया. कहते है कि उस समय तक पांडव केवल ढाई पौडियां ही बना सके थे. ऐसा माना जाता है कि ये ढाई पौड़ियां आज भी ब्रह्म गंगा नदी के ब्रह्मा कुंड में मौजूद हैं.

ऊना: हिमाचल के जिला ऊना में शिवालिक खुबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर स्थित है. कहा जाता है यहां स्वयं भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियां डाली थीं. मान्यता है कि इस ब्रह्म कुंड में स्नान कर सच्चे दिल से भगवान ब्रह्मा से मन्नत मांगें तो मनोकामना जरूर पूरी होती है.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्माहुति मंदिर

ब्रह्म-आहुति मंदिर में विशेषकर बैसाखी के दिन स्नान का विशेष महत्त्व माना जाता है. इस बार भी बैसाखी में भारी तादाद में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और यहां स्नान कर मन्नतें मांगी. भक्तों का मानना है कि बैसाखी के दिन इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करते हैं.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्म कुंड में स्नान करते श्रद्धालु

बता दें कि पूरे देश में भगवान ब्रह्मा के केवल दो ही मंदिर हैं. एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना जिला के ब्रह्मोहुति में स्थित है. राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां पर वास करते हैं. कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा ने अपने पौत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी- देवताओं के साथ आहुतियां डाली थीं.

बैसाखी पर्व पर ब्रह्माहुति मंदिर के कुंड में स्नान का महत्व

मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है, जो पुराने समय में ब्रह्म गंगा के नाम से प्रसिद्ध थी. इसी नदी के किनारे पर मंदिर के साथ एक कुंड है, जिसे ब्रह्म-कुंड कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करके सच्चे मन से ब्रह्मा देव से जो भी मन्नत मांगों वो जरूर पूरी होती है और सारे पाप धुल जाते हैं.

मंदिर से जुड़ा पुराना इतिहास
पौराणिक इतिहास के अनुसार इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी के पुत्र मुनि वशिष्ठ ने हजारों वर्ष तक तपस्या के बाद 100 पुत्रों की उत्पति की थी, लेकिन उस काल के राजा विश्वामित्र मुनि वशिष्ठ के प्रति द्वेष भाव रखते थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार मुनि वशिष्ठ और राजा विश्वामित्र में ब्रह्म ज्ञान को लेकर वाद-विवाद हो गया. इसी वाद-विवाद में राजा ने क्रोध में आकर मुनि वशिष्ठ के एक पुत्र का वध कर दिया, मगर मुनि वशिष्ठ शांत रहे. दूसरे दिन फिर राजा विश्वामित्र आए, लेकिन मुनि वशिष्ठ ने साधु-वाद ना छोड़ा और राजा का अधिक सम्मान किया. द्वेष भावना से ग्रस्त राजा विश्वामित्र ने स्वयं को अपमानित महसूस करते हुए मुनि वशिष्ठ के दूसरे पुत्र का भी वध कर दिया. इसी प्रकार से राजा विश्वामित्र ने यही क्रम जारी रखा और मुनि वशिष्ठ के सभी सौ पुत्रों का एक-एक करके वध कर दिया.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्माहुति मंदिर

मुनि वशिष्ठ के 100 पुत्रों का वध करने पर भी राजा विश्वामित्र का गुरूर नहीं टूटा. जिसके बाद राजा ने मुनि वशिष्ठ पर प्रहार करने के लिए जैसे ही हाथ उठाया तो मुनि वशिष्ठ ने अपने तेज से राजा की बाजू को इतना स्तंभित कर दिया कि राजा की बाजू टस से मस नहीं हुई, आखिरकार राजा को अपनी गलती का अनुभव हुआ और उसने लज्जित हो कर मुनि वशिष्ठ से क्षमा-याचना मांगी और ब्रह्म ज्ञान को सबसे बड़ा ज्ञान माना.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

राजा विश्वामित्र पर लगा था ब्रह्म हत्या का दोष
कहा जाता है कि मुनि वशिष्ठ ने राजा को क्षमा कर उसे स्तंभ दोष से मुक्त कर दिया, लेकिन अपने सौ पुत्रों का वध करने के कारण उसे ब्रह्म हत्या का दोषी बताया और ब्राह्मण्ड दंड का श्राप दिया. ये सुनकर राजा विश्वामित्र घबरा गए और मुनि वशिष्ठ से क्षमा मांगने लगे और उनसे उपाय मांगा कि वे कैसे ब्रह्म-हत्या के दोष से मुक्त हो सकें. मुनि वशिष्ठ ने राजा पर दया कर बताया कि अगर आप मेरे पिता ब्रह्मा जी को प्रसन्न करो और उनसे इसी स्थान पर यज्ञ करवाओ तब आपका ब्रह्म हत्या का दोष समाप्त हो सकता है.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

राजा विश्वामित्र ने तपस्या कर भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न किया. जिसके बाद ब्रह्मा जी ने इस स्थान एक यज्ञ शाला में सभी देवताओं समेत यज्ञ किया और आहुतियां डालीं. ब्रह्मा जी ने आहुतियां डालकर अपने पौत्रों का उद्धार किया और राजा विश्वामित्र को ब्रह्म-हत्या के दोष से मुक्त किया. भगवान ब्रह्मा के यहां तपस्या करने और आहुतियां डालने के कारण यह स्थान ब्रह्माहुति के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

devotees in Brahmahuti Temple
ब्रह्म कुंड में स्नान करते श्रद्धालु

ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने ये वर दिया कि जिस किसी के पाप कहीं भी ना धुले, वह अगर सच्चे मन से यहां ब्रह्म-गंगा नदी में स्नान करके इस स्थान पर शीश झुकाएगा तो वो समस्त पापों से मुक्त हो जायेगा. बैसाखी के दिन इस स्नान का विशेष महत्व माना जाता है इसीलिए बैसाखी के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर माथा टेक कर ब्रह्म कुंड में स्नान करने पहुंचते हैं.

devotees in Brahmahuti Temple
बैसाखी पर ब्रह्माहुति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

पांडवों ने ब्रह्म कुंड में बनाई थी स्वर्ग की पौड़ियां
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पांडवों ने अपना अज्ञातवास शिवालिक की इन्ही पहाड़ियों में गुजारा था. अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस स्थान पर स्वर्ग जाने के लिए रात्री के समय पांच पौड़ियां बनानी शुरू की थीं, मगर भोर के समय एक बूढ़ी औरत चक्की चलाने के लिए जाग गई और पांडवों ने पहचाने जाने के डर से उन पौड़ियों का निर्माण बीच में ही छोड़ दिया. कहते है कि उस समय तक पांडव केवल ढाई पौडियां ही बना सके थे. ऐसा माना जाता है कि ये ढाई पौड़ियां आज भी ब्रह्म गंगा नदी के ब्रह्मा कुंड में मौजूद हैं.

ऊना
 बैशाखी पर स्नान करने से ब्रह्मोति में धुलते हैं पाप, बैसाखी पर्व पर ब्रह्मोति में लगा श्रद्धालुओं का तांता ।

 हिमाचल के जिला ऊना की शिवालिक खुबसूरत की पहाड़ियों के बीचों बीच भगवान ब्रह्मा का ब्रह्म-आहुति मंदिर वो स्थान है , जहाँ भगवान ब्रह्मा ने अपने सौ पौत्रों के उद्धार के लिए आहुतियाँ डाली थी , कहते हैं यहाँ ब्रहम कुंड में स्नान करके सच्चे दिल से भगवान ब्रह्मा से 
मन्नत मांगें तो पूरी होती हैं। विशेषकर बैसाखी के दिन यहां स्नान का विशेष महत्त्व है । कहते हैं कि इस दिन ब्रह्मा जी की विशेष कृपा होती है । इस बार भी वैशाखी में भारी तादाद में लोगों ने यहाँ स्नान कर मन्नतें मांगी

 बता दें कि पूरे देश में भगवान ब्रह्मा जी के केवल दो ही मंदिर हैं, एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना जिले के ब्रह्मोहुति में स्तिथ है।राज्यस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां पर वास करते हैं । कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा ने अपने पौत्रों के उद्धार के लिए सभी देवी- देवताओं के साथ आहुतियाँ डाली थी । मंदिर के साथ ही सतलुज नदी बहती है , जो पुराने समय में ब्रह्म गंगा के नाम से प्रसिद्ध थी । इसी  नदी के किनारे पर मंदिर के साथ एक कुंड है जिसे ब्रह्म-कुंड कहते हैं । ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करके सच्चे मन से ब्रह्मा जी से जो भी मन्नत मांगों वो जरूर पूरी होती है और पाप धुल जाते हैं  । विशेष रूप से बैसाखी के दिन स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है , बैसाखी के दिन इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी श्रद्धालुओं पर विशेष कृपा करते हैं ।  इसी लिए भक्त जन यहाँ की खूबसूरती का आनंद लेने के साथ-साथ भगवान ब्रह्मा को भी प्रसन्न करने का पूरा प्रयास करते हैं । आज भी बैसाखी के मौके पर हजारों की संख्या में श्रधालुओं ने यहां स्नान कर ब्रह्मा जी की पूजा अर्चना की।

बाइट -- श्रद्धालु 
 BAISAKHI FAIR 4

बाइट -- श्रद्धालु   
BAISAKHI FAIR 5 

बाइट -- 
 श्रद्धालु  
 
 BAISAKHI FAIR 6 

पुराना 
इतिहास

पुराने इतिहास के अनुसार इस स्थान पर भगवान ब्रह्मा जी के पुत्र मुनि वशिष्ठ ने हजारों वर्ष तक तपस्या के पश्चात् सौ पुत्रों की उत्पति की थी , लेकिन उस काल के राजा विश्वामित्र मुनि वशिष्ठ के प्रति द्वेष भाव रखते थे । ऐसी मान्यता है कि एक बार मुनि वशिष्ठ और राजा विश्वामित्र में ब्रह्म ज्ञान को लेकर वाद-विवाद हो गया ,इसी वाद-विवाद में राजा ने क्रोध में आकर मुनि वशिष्ठ के एक पुत्र का वध कर दिया, मगर मुनि वशिष्ठ शांत रहे । दूसरे दिन फिर राजा विश्वामित्र आ गए , मगर फिर भी मुनि वशिष्ठ ने साधु-वाद ना छोड़ा और राजा का और भी अधिक सम्मान किया । लेकिन द्वेष भावना से ग्रस्त राजा विश्वामित्र ने स्वयं को अपमानित महसूस करते हुए मुनि वशिष्ठ के दूसरे पुत्र का भी वध कर दिया , इसी प्रकार से राजा विश्वामित्र ने यही क्रम जारी रखा और मुनि वशिष्ठ के सभी सौ पुत्रों का एक-एक करके वध कर दिया । इसके बाद भी राजा विश्वामित्र का गुरूर नहीं टूटा, तब राजा ने मुनि वशिष्ठ पर प्रहार करने के लिए जैसे ही हाथ उठाया तो मुनि वशिष्ठ ने अपने तेज़ से राजा की बाजू को इतना स्तंभित कर दिया कि राजा की बाजू तस से मस नही हुई , आखिरकार राजा को अपनी गलती का अनुभव हुआ और उसने लज्जित हो कर मुनि वशिष्ठ से क्षमा - याचना मांगी और ब्रह्म ज्ञान को सबसे बड़ा ज्ञान माना । कहते है कि तब मुनि वशिष्ठ ने राजा को क्षमा कर उसे स्तम्भ दोष से मुक्त कर दिया लेकिन अपने सौ पुत्रों का वध करने के कारण उसे ब्रह्म हत्या का दोषी बताया और ब्राह्मण्ड दंड का श्राप दिया , यह सुनकर राजा विश्वामित्र घबरा गए और मुनि वशिष्ठ के सामने गिर कर क्षमा मांगने लगे और कहने लगे कि मैंने अज्ञानता के वश होकर आपके सौ पुत्रों का वध किया है । मुझे कोई ऐसा उपाय बताओ जिससे मेरा ब्रह्म-हत्या का दोष नष्ट हो जाये मगर मुनि वशिष्ठ श्राप दे चुके थे जो अटल था, तब मुनि वशिष्ठ को राजा पर दया आ गयी और उन्होंने राजा से कहा कि यदि आप मेरे पिता ब्रह्मा जी को प्रसन्न करो और उनसे इसी स्थान पर यज्ञ कराओ तब आपका ब्रह्म हत्या का दोष समाप्त हो सकता है । कहते है कि राजा ने तपस्या कर भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न कर लिया और ब्रह्मा जी ने इस स्थान एक यज्ञ शाला में सभी देवताओं सहित यज्ञ किया और आहुतियाँ डाली । ब्रह्मा जी ने आहुतियाँ डालकर अपने पौत्रों का उद्धार किया और राजा विश्वामित्र को ब्रह्म-हत्या के दोष से मुक्त किया । भगवान ब्रह्मा जी के यहाँ तपस्या करने और आहुतियाँ डालने के कारण यह स्थान ब्रह्माहुति के नाम से प्रसिद्ध हुआ । ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने यह वर दिया कि जिस किसी के पाप कहीं भी ना धुले, वह अगर सच्चे मन से यहाँ ब्रह्म - गंगा नदी में स्नान करके इस स्थान पर शीश झुकाएगा तो वो समस्त पापों से मुक्त हो जायेगा ।  बैसाखी के दिन इस स्नान का विशेष महत्व माना जाता है इसीलिए बैसाखी के दिन यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर माथा टेक कर अपने पापों से मुक्ति पाने की कोशिश करते हैं । पौराणिक  मान्यताओं के मुताबिक यहाँ पांडवों ने अपना अज्ञातवास शिवालिक की इन्ही पहाड़ियों में गुजारा था और अपने  अज्ञात वास के दौरान पांडवों ने इस स्थान पर स्वर्ग जाने के लिए रात्री के समय पांच पौडियां बनानी शुरू की थी, मगर भौर के समय कोई बूढी औरत चक्की चलाने के लिए जाग गयी और पांडवों ने पहचाने जाने के डर से उन पांच पौडियों का निर्माण बीच में ही छोड़ दिया, कहते है कि उस समय तक पांडव केवल ढाई पौडियां ही बना सके थे । ऐसा माना जाता है कि ये ढाई पौडियां आज भी ब्रह्म गंगा नदी के ब्रह्मा कुंड में मौजूद हैं .

बाइट --  इतिहास जानकार 
BAISAKHI FAIR 7
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.