ETV Bharat / state

जिस कॉलेज में पढ़े वहीं मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे डिप्टी CM, बोले- तबादलों के पीछे न भागें शिक्षक, गुणात्मक शिक्षा पर दें ध्यान

ऊना जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज का वार्षिक समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में इसी कॉलेज के छात्र रह चुके और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वार्षिक समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कॉलेज के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, वहीं स्टूडेंट्स ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:18 PM IST

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर इसी कॉलेज के छात्र रह चुके उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. वार्षिक समारोह के दौरान उप-मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से नवाजा. जबकि छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब धमाल मचाई.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दे रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जगाने के लिए प्राथमिक से लेकर बड़े शिक्षण संस्थानों तक सब कुछ उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार के समय प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के विकास को लेकर खूब काम किया गया. वहीं, अब वर्तमान सरकार का फोकस गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर है, जिसको लेकर तमाम शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि वह तबादलों के पीछे भागने की वजाय केवल मात्र अपने काम पर फोकस करें ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा सके.

अपने ही कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब वह इस कॉलेज के स्टूडेंट थे तब से लेकर आज तक इस कॉलेज ने एक लंबा सफर तय किया है और इस लंबे सफर में नित नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं केवल मात्र प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर तक नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और किसी संस्थान के लिए यही सबसे बड़ा लैंड मार्क होता है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में फरवरी के महीने में ही तपे पहाड़, न्यूनतम Temperature में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने कही ये बात

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर इसी कॉलेज के छात्र रह चुके उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. वार्षिक समारोह के दौरान उप-मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से नवाजा. जबकि छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब धमाल मचाई.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दे रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जगाने के लिए प्राथमिक से लेकर बड़े शिक्षण संस्थानों तक सब कुछ उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार के समय प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के विकास को लेकर खूब काम किया गया. वहीं, अब वर्तमान सरकार का फोकस गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर है, जिसको लेकर तमाम शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि वह तबादलों के पीछे भागने की वजाय केवल मात्र अपने काम पर फोकस करें ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा सके.

अपने ही कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब वह इस कॉलेज के स्टूडेंट थे तब से लेकर आज तक इस कॉलेज ने एक लंबा सफर तय किया है और इस लंबे सफर में नित नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं केवल मात्र प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर तक नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और किसी संस्थान के लिए यही सबसे बड़ा लैंड मार्क होता है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में फरवरी के महीने में ही तपे पहाड़, न्यूनतम Temperature में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.