ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक सम्मेलन का विधिवत आगाज शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया. जहां इस शोभायत्रा का शुभारंभ उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने राधा कृष्ण की पालकी उठाकर किया. वहीं, कुटलैहड़ के विधायक दविन्द्र भुट्टों भी पालकी उठाकर शोभायात्रा में शामिल हुए.
श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचते ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में नतमस्तक हुए. वहीं, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. श्री राधा कृष्ण की पालकी के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण कर यात्रा की अगवानी की. शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों, नर्तक दलों के साथ-साथ बैंड पार्टियां और श्रद्धालुओं की कई जत्थेबंदियां भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए शामिल हुई.
श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां से शुरू हुई शोभायात्रा ऊना शहर का चक्कर लगाते हुई मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई. वहीं, आगामी 12 फरवरी तक श्री राधा कृष्ण मंदिर में हरिनाम संकीर्तन, श्री कृष्ण रासलीला के साथ साथ श्री मदभागवत कथा का आयोजन होगा. जिसमें हिमाचल ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होंगे. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि श्री राधा कृष्ण मंदिर के अधिष्ठाता बाबा बाल जी महाराज ने उत्तर भारत के लोगों को भगवान के साथ जोड़ने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा भी उन्हीं के पास है और प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल के मंदिरों का सौन्द्रीयकरण किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को मंदिरों में मुलभुत सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल के मंदिरों में रोप वे, लिफ्ट के साथ-साथ मंदिरों की भव्यता को लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग धार्मिकता के बहुत बड़े प्रतीक होने का दावा करते थे, उन्हें अब पता चलेगा की धर्म का संदेश कैसे दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर की नाको झील पर बना विश्व रिकॉर्ड, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच