ETV Bharat / state

ऊना में छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बनाया बंधक, परिजनों ने शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - ऊना में छत्तीसगढ़ के मजदूर

ऊना में ईंट भट्ठी में काम करने वाले बंधक मजदूरों को छोड़ाने के लिए परिजनों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है. मामले में 2 दर्जन से ज्यादा मजदूरों को बंधक बनाने का आरोप है.

demand to release mortgage laborers in Himachal Pradesh
ऊना में छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बनाया बंधक, परिजनों ने शासन-प्रशासन से की छोड़ाने की मांग
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:12 AM IST

ऊना/जांजगीर-चांपा(छत्तीसगढ़): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. अकलतरा के बाराद्वार थाना क्षेत्र के बंधक मजदूरों के छोड़ाने के लिए उनके परिजन लगातार शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं. इसके लिए परिजनों ने बाराद्वार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल खरसिया के बोरदा थाना क्षेत्र निवासी सियाराम भारद्वाज नाम के एजेंट ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के भठौली चौक में स्थित जेबीसी काके ठाकुर ईट भट्ठे में करीब ढाई साल से बंधक बनाकर रखा है. एजेंट मजदूरों को बंधक बनाकर खुद घर लौट आया. परिजनों को बिलाईगढ़ के डभरा थाना में सियाराम के होने की सूचना मिली. तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एजेंट का पीछा करके उसे धर दबोचा.

वीडियो रिपोर्ट.

बगैर वेतन के काम कराने का आरोप
जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठी का मालिक मजदूरों को राशन नहीं दे रहा है. ना ही छुट्टी दे रहा है. साथ ही बगैर किसी वेतन के बंधक मजदूरों को जबरन मजदूरी करवाया जा रहा है.

इन्हें बनाया गया बंधक
बंधक मजदूरों में अनिल कुमार, छोटेलाल, आशिक टंडन, संतोषी, पूजा, अंजलि, राहुल, सूर्यप्रकाश, रामेश्वरी, आंसू, दादूराम टंडन, राकेश यादव, रामेश्वर, मालती, सुनील, अमित, ममता, करण, खुशबू, गायत्री निषाद, राज कुमारी, अंशु, मंजू, अंजू, बाबूलाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां

ऊना/जांजगीर-चांपा(छत्तीसगढ़): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. अकलतरा के बाराद्वार थाना क्षेत्र के बंधक मजदूरों के छोड़ाने के लिए उनके परिजन लगातार शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं. इसके लिए परिजनों ने बाराद्वार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल खरसिया के बोरदा थाना क्षेत्र निवासी सियाराम भारद्वाज नाम के एजेंट ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के भठौली चौक में स्थित जेबीसी काके ठाकुर ईट भट्ठे में करीब ढाई साल से बंधक बनाकर रखा है. एजेंट मजदूरों को बंधक बनाकर खुद घर लौट आया. परिजनों को बिलाईगढ़ के डभरा थाना में सियाराम के होने की सूचना मिली. तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एजेंट का पीछा करके उसे धर दबोचा.

वीडियो रिपोर्ट.

बगैर वेतन के काम कराने का आरोप
जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठी का मालिक मजदूरों को राशन नहीं दे रहा है. ना ही छुट्टी दे रहा है. साथ ही बगैर किसी वेतन के बंधक मजदूरों को जबरन मजदूरी करवाया जा रहा है.

इन्हें बनाया गया बंधक
बंधक मजदूरों में अनिल कुमार, छोटेलाल, आशिक टंडन, संतोषी, पूजा, अंजलि, राहुल, सूर्यप्रकाश, रामेश्वरी, आंसू, दादूराम टंडन, राकेश यादव, रामेश्वर, मालती, सुनील, अमित, ममता, करण, खुशबू, गायत्री निषाद, राज कुमारी, अंशु, मंजू, अंजू, बाबूलाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां

Intro:स्लग:- ईट भट्ठे में मजदूर बंधक एंकर:- हर साल मजदूर ईट भट्ठे में ईट बनाने के लिए पलायन दूसरे राज्यों में करते हैं परंतु एक ऐसे मामला सामने आए हैं कि ईट भट्ठा बंधुआ मजदूर संघ कार्यालय देवरघटा के पदाधिकारियों एवं परिजनों को सूचना बंधक मजदूरों को दी गई तो एक ईटभट्ठ में मजदूरों को बंधक बनाकर आने वाले एजेंट सियाराम भारद्वाज को पीछे करते हुए 17 दिसंबर को डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ़ में देखा गया तो तुरंत परिजनों द्वारा पुलिस वाहन 112 को सूचना देकर सियाराम भारद्वाज को धर दबोचा गया वहीं 112 की टीम थाना ले गई जहाँ लिखित आवेदन थाना में समरीन बाई पति सहदेव टंडन उम्र 50 ग्राम अकलसरा थाना बाराद्वार निवासी ने लिखित शिकायत किया कि सियाराम भारद्वाज ग्राम बोरदा थाना खरसिया जिला रायगढ़ निवासी द्वारा मजदूरों को हिमाचल प्रदेश के जेबीसी काके ठाकुर के पास लगभग ढाई लाख रुपए में बंधक बनाकर घर वापस आ गया है इस भट्ठे में 5 से 6 माह से बंधक बने हुए हैं 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष बच्चे बंधक बने हुए हैं बंधक मजदूरों में अनिल कुमार छोटेलाल आशिक टंडन संतोषी पूजा अंजलि राहुल सूर्यप्रकाश रामेश्वरी आंसू दादूराम टंडन राकेश यादव रामेश्वर मालती सुनील अमित ममता करण खुशबू गायत्री निषाद राज कुमारी अंशु मंजू अंजू बाबूलाल सहित कई मजदूर बंधक है मालिक द्वारा बंधक मजदूरों को खाना पीने के लिए राशन नहीं दे रहा है ना ही घर आने के लिए दे रहा है बंधक मजदूरों को जबरन मजदूरी का काम भट्ठा में करवाया जा रहा है बाईट:- समारिन भाई टंडन परिजन( नीला कपड़ा में ) बाईट:- राजू दिवाकर छत्तीसगढ़ बंधुआ मजदूर संघ पदाधिकारी (कालाकोट में) बाईट:- सियाराम भारद्वाज एजेंट काला जर्सी कोर्ट मेंBody:गगConclusion:यय
Last Updated : Dec 22, 2019, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.