ऊना: जिला में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला1 स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले सवास्थ्य विभाग ने जिला स्तर व खंड स्तर पर ड्राई रन का आयोजन भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.
पहले चरण में 100 स्वास्थ्य कर्मियों की होगी वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि 16 जनवरी से जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिय शुरू हो जाएगी. सबसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना वैक्सीनेशन दी जाएगी. पहले चरण में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जिला स्तर पर ड्राई रन सफलतापूर्वक आयोजित
कोरोना वैक्सीन से पहले जिला स्तर पर ड्राई रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि दक्षिण मिलते ही अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि दक्षिण की स्टोरेज के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उसके लिए स्टोरेज सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा खंड स्तर पर भी इसे लेकर सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं.
पढ़ें: नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी से बनी सफाई कर्मचारी अब चुनी गईं पार्षद, जानिए नरेश कुमारी का अब तक का सफर