ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर, ऊना में बना तीसरा कोविड अस्पताल

कोरोना की वजह से बदतर होते हालात के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में लगा है. कुछ दिन पूर्व ही हरोली उपमंडल के पालकवाह में कोविड मरीजों के लिए 51 बेड का मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन अब अंब उपमंडल के धुसाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को भी 30 बेड की क्षमता के साथ डेडिकेटिड कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:51 PM IST

ऊना: प्रदेश में कोविड-19 का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अप्रैल माह में ही ऊना में 1543 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, इसी अवधि के दौरान 34 लोगों की मौते भी हो चुकी हैं. हिमाचल के छोटे से जिले में कोरोना वायरस के यह आंकड़े बेहद भयावह हैं.

कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बदतर होते हालात के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में लगा है. कुछ दिन पूर्व ही हरोली उपमंडल के पालकवाह में कोविड मरीजों के लिए 51 बेड का मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन अब अंब उपमंडल के धुसाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को भी 30 बेड की क्षमता के साथ डेडिकेटिड कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

वीडियो.

अप्रैल महीने में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 34 तक पहुंचा

सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने कहा कि अप्रैल में मौतों का आंकड़ा 34 तक जा पहुंचा है. केवल मौतों का आंकड़ा ही चौंकाने वाला नहीं है, बल्कि मृतकों में शामिल करीब 8 लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम होना भी अपने आप में एक भयावह परिस्थिति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड के लक्षणों के बाबजूद भी टेस्टिंग करवाने में कोताही बरत रहे है, जिसके चलते मौतों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोग लक्षण दिखाई देने पर तुरंत टेस्टिंग करवाएं, ताकि संक्रमित होने पर समय से उपचार किया जा सके.

रोगियों की देखभाल के लिए बढ़ रही अस्पतालों की संख्या

सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने कहा कि संक्रमण के लगातार फैलने के चलते जिला में कोरोना वायरस के रोगियों की देखभाल के लिए अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. हरोली में अभी तक कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एक अस्पताल स्थापित था, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों के चलते डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

उपमंडल मुख्यालय हरोली स्थित 40 बेड के डेडिकेटिड हेल्थ सेंटर के बाद साथ लगते गांव पालकवाह में 51 बेड की क्षमता का मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब अंब उपमंडल के धुसाड़ा में भी 30 बैड की क्षमता का एक अन्य अस्पताल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

ऊना: प्रदेश में कोविड-19 का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अप्रैल माह में ही ऊना में 1543 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, इसी अवधि के दौरान 34 लोगों की मौते भी हो चुकी हैं. हिमाचल के छोटे से जिले में कोरोना वायरस के यह आंकड़े बेहद भयावह हैं.

कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बदतर होते हालात के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में लगा है. कुछ दिन पूर्व ही हरोली उपमंडल के पालकवाह में कोविड मरीजों के लिए 51 बेड का मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन अब अंब उपमंडल के धुसाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को भी 30 बेड की क्षमता के साथ डेडिकेटिड कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

वीडियो.

अप्रैल महीने में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 34 तक पहुंचा

सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने कहा कि अप्रैल में मौतों का आंकड़ा 34 तक जा पहुंचा है. केवल मौतों का आंकड़ा ही चौंकाने वाला नहीं है, बल्कि मृतकों में शामिल करीब 8 लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम होना भी अपने आप में एक भयावह परिस्थिति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड के लक्षणों के बाबजूद भी टेस्टिंग करवाने में कोताही बरत रहे है, जिसके चलते मौतों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोग लक्षण दिखाई देने पर तुरंत टेस्टिंग करवाएं, ताकि संक्रमित होने पर समय से उपचार किया जा सके.

रोगियों की देखभाल के लिए बढ़ रही अस्पतालों की संख्या

सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने कहा कि संक्रमण के लगातार फैलने के चलते जिला में कोरोना वायरस के रोगियों की देखभाल के लिए अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. हरोली में अभी तक कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एक अस्पताल स्थापित था, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों के चलते डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

उपमंडल मुख्यालय हरोली स्थित 40 बेड के डेडिकेटिड हेल्थ सेंटर के बाद साथ लगते गांव पालकवाह में 51 बेड की क्षमता का मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था, लेकिन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब अंब उपमंडल के धुसाड़ा में भी 30 बैड की क्षमता का एक अन्य अस्पताल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.