ऊना: जिला में खनन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा द्वारा जिला ऊना में खनन को खड़ा करने का जिम्मेदार बताने के बाद कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने पलटवार करते हुए भाजपा की सरकारों में खनन माफिया के पनपने के आरोप जड़े है. रायजादा ने ऊना के एसपी और खनन अधिकारी पर खननमाफिया से मिलीभगत होने के भी आरोप लगाए हैं.
रायजादा ने कहा कि एसपी ऊना हिमाचल में खनन पर कार्रवाई करने की बजाय पंजाब की बाउंड्री पर जाकर हीरो बनने का प्रयास कर रहे है. रायजादा ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही अवैध खनन और रेत के डंपों पर कार्रवाई न हुई तो मिन्नी सचिवालय का घेराव किया जायेगा.
ऊना में खनन पर सियासत लगातार बढ़ती ही जा रही है. कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा एक-दूसरे पर खनन का ठिकरा फोड़ते नजर आ रहे है. भाजपा प्रवक्ता राम कुमार द्वारा जिला ऊना में खनन माफिया के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरने के बाद ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप जड़े है.
रायजादा ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकि भाजपा की सरकारों के समय ही जिला ऊना में खनन माफिया सिर उठाता है. रायजादा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में तो अवैध खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ही खनन पट्टे आबंटित किये गए थे ताकि सरकार को राजस्व भी आ सके और लोगों को रोजगार भी मिल सके. रायजादा ने कहा कि आज लीज धारकों को एम् फ़ार्म नहीं दिए जा रहे जिस कारण अवैध खनन का धंधा फलफूल रहा है. रायजादा ने कहा कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत पट्टों में अगर भाजपा को घपला दिखाई दे रहा है तो भाजपा उन्हें रद्द कर नए सिरे से पट्टे आबंटित करे ताकि सरकार के खाते में तो राजस्व आये.
सतपाल रायजादा ने एसपी व खनन अधिकारी पर खनन माफिया से सांठ-गांठ के आरोप लगाए हैं. रायजादा ने कहा कि भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ता इस धंधे में संलिप्त है. रायजादा ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस व खनन विभाग द्वारा जिला में लगे रेत के डंप नष्ट न किये गए और अवैध खनन पर लगाम न लगाई, तो मिनी सचिवालय का घेराव करने से गुरेज नहीं किया जाएगा.
संतोषगढ़ में पंजाब पुलिस और खनन माफिया द्वारा हिमाचल पुलिस को धमकाने के मामले को कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने हास्यास्पद करार दिया है. रायजादा ने कहा कि एसपी बार-बार पंजाब के बॉर्डर पर जाकर हीरो बनने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि एसपी दर्जनों पुलिस जवानों संग ऐसे जा रहे है, मानो कोई बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हों. रायजादा ने कहा कि बाथू से लेकर गगरेट तक दर्जनों रेत के डंप लगे है, जो कि न तो एसपी को दिखाई दे रहे है और न ही खनन अधिकारी को.
ये भी पढ़ें- सोलन: कुमारहट्टी-नाहन मार्ग में गिरी इमारत, सेना के जवानों समेत 35 लोगों के दबे होने की सूचना