ऊना: कोरोना संक्रमण के पिछले तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए जिला ऊना में बीते एक ही हफ्ते में 400 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालत यह है कि सितंबर 2020 में संक्रमण का आंकड़ा 800 को पार कर गया था, जबकि साल 2021 मार्च माह के 23 दिनों में यह आंकड़ा 664 पहुंच चुका है, जबकि 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है.
कोविड नियमों का पालन करना जरूरी
ऊना जिला में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने का एक कारण इसका पंजाब से सटा होना और सामाजिक कार्यक्रमों में कोविड नियमों की पालना ना करना भी माना जा रहा है. पंजाब में इन दिनों कोविड-19 संक्रमण के चलते काफी बुरे हालात हैं.
वहीं, पंजाब के लोगों का हिमाचल आना और यहां के लोगों का पंजाब जाना भी संक्रमण प्रसार को तेजी प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस तथ्य को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मानने लगे हैं.
अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी
कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर नई रणनीति बनाकर सख्ती की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. जिला प्रशासन ने नो मास्क नो सर्विस के नियम का पालन करवाने के लिए तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
अभी नहीं हुई कम्युनिटी स्प्रेडिंग
हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे कम्युनिटी स्प्रैड नहीं मान रहा है. अधिकारी अंदेशा जता रहे हैं कि यदि यही हालात रहे और लोगों ने कोविड नियमों का पालन न किया तो कम्युनिटी स्प्रेडिंग जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल