ऊना: जिले के नंगल जरियाला में एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से गगरेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जिले के गगरेट क्षेत्र के नंगल जरियाला में एक कार पेड़ से टकरा गई. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घायलों की पहचान ओंकारनाथ निवासी पठानकोट और अवतार निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला