ETV Bharat / state

प्लास्टिक के खिलाफ DC ने छेड़ा अभियान, लोगों को किया जागरुक - मैड़ी मेला प्लास्टिक और थर्मोकोल के प्रयोग पर पाबंदी

ऊना में मैड़ी मेला प्लास्टिक और थर्मोकोल के प्रयोग को लेकर डीसी ऊना ने कड़ा रूख जाहिर किया है. डीसी ने दुकानकारों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर उन्हें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी.

campaign against plastic in una
प्लास्टिक के खिलाफ DC ने छेड़ा अभियान
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:22 AM IST

ऊना: जिला में 12 मार्च तक चलने वाले डेरा बाबा बड़भाग सिंह होली मेले के पहले दिन उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने दलबल के साथ प्लास्टिक और थर्मोकोल के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एएसपी शमशेर सिंह और एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अभियान के तहत डीसी ने दुकानकारों से प्लास्टिक के थैले जब्त किए और उन्हें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अभी चालान नहीं काटे जा रहे हैं सिर्फ चेतावनी दी जा रही है, लेकिन दूसरे दिन से अधिकारी चालान भी काटेंगे और जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसके अलावा डीसी संदीप कुमार ने लंगर स्थलों का भी निरीक्षण किया और कई जगहों पर थर्मोकोल का सामान पाया.

संदीप कुमार ने अधिकारियों को थर्मोकोल की प्लेट और अन्य सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने लंगर संचालकों से थर्मोकोल और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की. डीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है. जिसके चलते इन चीजों को प्रयोग में लाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद उपायुक्त संदीप कुमार ने श्रद्धालुओं के रुकने के लिए की गई टेंट व्यवस्था का भी मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों और टेंट मुहैया कराने वाले ठेकेदारों को साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में शौचालयों का निर्माण करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा खुले में न फेंकें.

campaign against plastic in una
प्लास्टिक के खिलाफ DC ने छेड़ा अभियान

वहीं, अधिकारियों को निर्देश देते हुए संदीप कुमार ने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था संबंधित ठेकेदार का भी जिम्मा है और मेला खत्म होने के बाद वह अपने क्षेत्र को साफ करके जाएं. ऐसा ना करने पर अगली बार उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्थल में शौचालयों आदि के साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए. इसके बाद डीसी ने मेला मजिस्ट्रेट और मेला सेक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

8 शटल बसों का प्रबंध

उपायुक्त ने कहा कि मैड़ी मेला के दौरान मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए प्रबंध किए गए हैं. पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चार स्थानों पर इंटर स्टेट बैरियर स्थापित किए गए हैं. यह बैरियर आशा देवी, साधु चक्क, संतोषगढ़ और अजौली मोड़ पर बनाए गए हैं. यहां से आगे ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी और यहां से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 8 शटल बसों का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बस स्टैंड के खोखों पर चला पीला पंजा, बार-बार मोहलत देने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

ऊना: जिला में 12 मार्च तक चलने वाले डेरा बाबा बड़भाग सिंह होली मेले के पहले दिन उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने दलबल के साथ प्लास्टिक और थर्मोकोल के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एएसपी शमशेर सिंह और एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अभियान के तहत डीसी ने दुकानकारों से प्लास्टिक के थैले जब्त किए और उन्हें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अभी चालान नहीं काटे जा रहे हैं सिर्फ चेतावनी दी जा रही है, लेकिन दूसरे दिन से अधिकारी चालान भी काटेंगे और जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसके अलावा डीसी संदीप कुमार ने लंगर स्थलों का भी निरीक्षण किया और कई जगहों पर थर्मोकोल का सामान पाया.

संदीप कुमार ने अधिकारियों को थर्मोकोल की प्लेट और अन्य सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने लंगर संचालकों से थर्मोकोल और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की. डीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है. जिसके चलते इन चीजों को प्रयोग में लाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद उपायुक्त संदीप कुमार ने श्रद्धालुओं के रुकने के लिए की गई टेंट व्यवस्था का भी मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों और टेंट मुहैया कराने वाले ठेकेदारों को साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में शौचालयों का निर्माण करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा खुले में न फेंकें.

campaign against plastic in una
प्लास्टिक के खिलाफ DC ने छेड़ा अभियान

वहीं, अधिकारियों को निर्देश देते हुए संदीप कुमार ने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था संबंधित ठेकेदार का भी जिम्मा है और मेला खत्म होने के बाद वह अपने क्षेत्र को साफ करके जाएं. ऐसा ना करने पर अगली बार उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्थल में शौचालयों आदि के साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए. इसके बाद डीसी ने मेला मजिस्ट्रेट और मेला सेक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

8 शटल बसों का प्रबंध

उपायुक्त ने कहा कि मैड़ी मेला के दौरान मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए प्रबंध किए गए हैं. पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चार स्थानों पर इंटर स्टेट बैरियर स्थापित किए गए हैं. यह बैरियर आशा देवी, साधु चक्क, संतोषगढ़ और अजौली मोड़ पर बनाए गए हैं. यहां से आगे ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी और यहां से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 8 शटल बसों का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बस स्टैंड के खोखों पर चला पीला पंजा, बार-बार मोहलत देने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.