ETV Bharat / state

कैबिनेट रैंक का दर्जा मिलने पर सतपाल सत्ती का जोरदार स्वागत, विकास के साथ 'मिशन' भी होगा रिपीट - सतपाल सत्ती

हिमाचल प्रदेश में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. सत्ती को कैबिनेट रैंक के तहत वित्त आयोग का चेयरमैन बनाए जाने पर गृह क्षेत्र ऊना में उनका जोरदार स्वागत किया गया. सत्ती ने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया.

Satpal Satti
Satpal Satti
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:11 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. उन्हें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसकी अधिसूचना शनिवार देर शाम जारी की गई. सतपाल सिंह सत्ती को कैबिनेट रैंक के तहत वित्त आयोग का चेयरमैन बनाए जाने पर गृह क्षेत्र ऊना में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सत्ती का स्वागत किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्ती के स्वागत में न सिर्फ जमकर आतिशबाजी की बल्कि ढोल नगाड़ों की धुन पर भांगड़ा भी डाला. कार्यकर्ताओ की खुशी खुलकर नजर आ रही थीं.

सत्ती का स्वागत
सत्ती का स्वागत

गौरतलब है कि सत्ती के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए हिमाचल में बीजेपी की दो बार सरकार बनी और लगातार दो बार लोकसभा की चारों सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. इसके चलते पार्टी में उनकी काफी खास अहमियत है, लेकिन लगातर तीन बार ऊना सदर से विधायक रहने के बाद भी सत्ती को पिछली दफा हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने उनकी अहमियत को समझते हुए, उन्हें कैबिनेट रैंक देकर सम्मानित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्वागत के दौरान मीडिया से बात करते हुए सतपाल सत्ती ने ऊना में विकास में कोई कमी नहीं आने देने का दावा किया. उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल का जिक्र करते हुए पक्ष विपक्ष दोनों के दौरान विकास कराए जाने की बात कही. सत्ती ने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की ओर से मिशन रिपीट कर दोबारा लगातार सरकार बनाने का भी दावा किया.

पढ़ें: सतपाल सत्ती को मिला कैबिनेट रैंक

ऊना: हिमाचल प्रदेश में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. उन्हें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसकी अधिसूचना शनिवार देर शाम जारी की गई. सतपाल सिंह सत्ती को कैबिनेट रैंक के तहत वित्त आयोग का चेयरमैन बनाए जाने पर गृह क्षेत्र ऊना में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सत्ती का स्वागत किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्ती के स्वागत में न सिर्फ जमकर आतिशबाजी की बल्कि ढोल नगाड़ों की धुन पर भांगड़ा भी डाला. कार्यकर्ताओ की खुशी खुलकर नजर आ रही थीं.

सत्ती का स्वागत
सत्ती का स्वागत

गौरतलब है कि सत्ती के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए हिमाचल में बीजेपी की दो बार सरकार बनी और लगातार दो बार लोकसभा की चारों सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. इसके चलते पार्टी में उनकी काफी खास अहमियत है, लेकिन लगातर तीन बार ऊना सदर से विधायक रहने के बाद भी सत्ती को पिछली दफा हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने उनकी अहमियत को समझते हुए, उन्हें कैबिनेट रैंक देकर सम्मानित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्वागत के दौरान मीडिया से बात करते हुए सतपाल सत्ती ने ऊना में विकास में कोई कमी नहीं आने देने का दावा किया. उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल का जिक्र करते हुए पक्ष विपक्ष दोनों के दौरान विकास कराए जाने की बात कही. सत्ती ने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की ओर से मिशन रिपीट कर दोबारा लगातार सरकार बनाने का भी दावा किया.

पढ़ें: सतपाल सत्ती को मिला कैबिनेट रैंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.