ETV Bharat / state

UNA Murder Case: बार एसोसिएशन अंब का बड़ा फैसला, कोई नहीं लड़ेगा हत्या के आरोपी का केस

जिला के अंब उपमंडल में 15 वर्षीय किशोरी के साथ हुई बर्बरता को लेकर हर वर्ग में गुस्सा (UNA Murder Case) बढ़ रहा है. एक तरफ जहां शुक्रवार को थाना अंब के मुख्य द्वार पर हिंदू संगठनों ने हत्या आरोपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए उसे कड़ी सजा देने की मांग उठाई. वहीं बाद में स्थानीय बार एसोसिएशन ने भी आपातकालीन बैठक बुलाकर अहम फैसला ले डाला. बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के हत्या आरोपी की तरफ से कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ेगा.

Bar Association Amb
बार एसोसिएशन अंब
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 8:24 PM IST

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 5 अप्रैल को 15 वर्षीय किशोरी की हत्या (UNA Murder Case) को लेकर हर वर्ग में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. 15 वर्षीय किशोरी को उसी के घर में घुसकर दिनदहाड़े आसिफ मोहम्मद ने बेरहमी से मौत के घाट उतार (Murder case of girl student in UNA) दिया था. जिसका खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटे के दौरान ही कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर हर वर्ग में भारी आक्रोश है. स्थानीय बार एसोसिएशन (Bar Association Amb) ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

शुक्रवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष रवि पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में तमाम अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि 15 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की हदों को पार करने वाले आसिफ मोहम्मद की तरफ से कोई भी केस की पैरवी नहीं करेगा. बार एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित रूप से की गई कार्रवाई की जमकर सराहना की है. वहीं. उन्होंने मृतक किशोरी (Asif murdered Prachi) के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Bar Association Amb
बार एसोसिएशन अंब का फैसला.

बता दें कि शुक्रवार (Una Police Solved Blind Murder Case) सुबह पुलिस लाइन झलेड़ा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने वारदात का खुलासा में किया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हत्या का आरोपी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 का निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वो पेपर कटर भी बरामद कर लिया है जिससे प्राची की हत्या की गई थी.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि न्यूज पेपर बांटने का काम करने वाले आसिफ मोहम्मद ने घर में घुसने के लिए न्यूजपेपर के पैसे लेने का बहाना बनाया. इसी घर में आरोपी करीब 1 साल पहले प्लंबिंग का काम भी कर चुका है. लिहाजा किशोरी उसे अच्छी तरह से जानती थी और उसने युवक को आसानी से घर में आने दिया.

ये भी पढ़ें: UNA Murder Case: हत्या के विरोध में भड़का लोगों का गुस्सा, आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 5 अप्रैल को 15 वर्षीय किशोरी की हत्या (UNA Murder Case) को लेकर हर वर्ग में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. 15 वर्षीय किशोरी को उसी के घर में घुसकर दिनदहाड़े आसिफ मोहम्मद ने बेरहमी से मौत के घाट उतार (Murder case of girl student in UNA) दिया था. जिसका खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटे के दौरान ही कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर हर वर्ग में भारी आक्रोश है. स्थानीय बार एसोसिएशन (Bar Association Amb) ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

शुक्रवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष रवि पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में तमाम अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि 15 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की हदों को पार करने वाले आसिफ मोहम्मद की तरफ से कोई भी केस की पैरवी नहीं करेगा. बार एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित रूप से की गई कार्रवाई की जमकर सराहना की है. वहीं. उन्होंने मृतक किशोरी (Asif murdered Prachi) के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Bar Association Amb
बार एसोसिएशन अंब का फैसला.

बता दें कि शुक्रवार (Una Police Solved Blind Murder Case) सुबह पुलिस लाइन झलेड़ा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने वारदात का खुलासा में किया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हत्या का आरोपी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 का निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वो पेपर कटर भी बरामद कर लिया है जिससे प्राची की हत्या की गई थी.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि न्यूज पेपर बांटने का काम करने वाले आसिफ मोहम्मद ने घर में घुसने के लिए न्यूजपेपर के पैसे लेने का बहाना बनाया. इसी घर में आरोपी करीब 1 साल पहले प्लंबिंग का काम भी कर चुका है. लिहाजा किशोरी उसे अच्छी तरह से जानती थी और उसने युवक को आसानी से घर में आने दिया.

ये भी पढ़ें: UNA Murder Case: हत्या के विरोध में भड़का लोगों का गुस्सा, आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग

Last Updated : Apr 8, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.