ETV Bharat / state

आज से 9 मार्च तक होगा बाबा बड़भाग सिंह होला मेले का आयोजन, पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

जिला ऊना के डेरा बाबा बड़भाग सिंह में होली पर्व पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला को लेकर प्रशासन कमर कस ली है. इस बार होला मोहल्ला मेला आज से शुरू होगा. जबकि 7 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी. वहीं, 9 मार्च को मेले का समापन होगा. मेले में श्रद्धालुओं की मूलभूल सुविधाओं के साथ साथ जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

डेरा बाबा बड़भाग सिंह
डेरा बाबा बड़भाग सिंह
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 2:38 PM IST

ऊना: डेरा बाबा बड़भाग सिंह में आज से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला ऊना के अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा जाएगा.

मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के करीब 1500 कर्मचारी तैनात किए गए है. वहीं, असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. मेला के दौरान आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई है. होला मोहल्ला मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं, जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाम लगाने की भी रूपरेखा तैयार की है.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मेले को लेकर पुलिस ने प्यान तैयान कर लिया है. मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है. जगह-जगह पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. मेले के दौरान ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रालों में सवारियों ढोने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करने वाले वाहनों पर हिमाचल प्रवेश द्वार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, एसपी ऊना ने बताया कि इस संबंध में पंजाब के विभिन्न जिलों के आलाधिकारियों को भी पत्र लिख श्रद्धालुओं से मालवाहक वाहनों में सफर न करने का आह्वान किया गया है.

ऊना: डेरा बाबा बड़भाग सिंह में आज से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला ऊना के अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा जाएगा.

मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के करीब 1500 कर्मचारी तैनात किए गए है. वहीं, असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. मेला के दौरान आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई है. होला मोहल्ला मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं, जिला पुलिस ने मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाम लगाने की भी रूपरेखा तैयार की है.

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मेले को लेकर पुलिस ने प्यान तैयान कर लिया है. मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है. जगह-जगह पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. मेले के दौरान ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रालों में सवारियों ढोने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करने वाले वाहनों पर हिमाचल प्रवेश द्वार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, एसपी ऊना ने बताया कि इस संबंध में पंजाब के विभिन्न जिलों के आलाधिकारियों को भी पत्र लिख श्रद्धालुओं से मालवाहक वाहनों में सफर न करने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: CSIR-Floriculture Mission:हिमाचल सहित 5 राज्यों के 2 हजार किसानों का फूलों ने महका दिया जीवन,जानें कितना हुआ फायदा

Last Updated : Feb 27, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.