ऊना: जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार सुबह सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है. सेना में भर्ती होने के लिए देश सेवा का जज्बे के साथ बुधवार को बिलासपुर जिला के युवाओं ने मैदान पर डटकर दौड़ लगाई.
सेना भर्ती के लिए बिलासपुर जिला से करीब 2,416 युवकों ने पंजीकरण करवाया. जिनमें से करीब 2200 युवक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऊना मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम पहुंचे. भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने युवाओं के रहने और खाने की व्यवस्था की है.
प्रतिदिन 2,500 युवक लेंगे हिस्सा
बुधावार सुबह सैन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के बीच भर्ती रैली को शुरू करवाया. जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की जा रही सैन्य भर्ती रैली में करीब 33,225 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जिनमें से जिला बार करीब 2,500 युवकों को प्रतिदिन इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.
3 अप्रैल तक जारी रहेगी सेना भर्ती
पहले दिन बिलासपुर जिला के युवकों को भर्ती रैली में भाग लेने का मौका मिला. तीन अप्रैल तक चलने वाली इस सेना भर्ती में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के युवा भाग लेंगे.
पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर
पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव