ऊना: इंदिरा स्टेडियम ऊना में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ और हरियाणा के गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर अन्य जिलों के युवा भाग लेंगे.
युवाओं को रहने-खाने की सुविधा
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए युवाओं को रहने-खाने की सुविधा का प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि युवाओं के रहने व खाने की व्यवस्था के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आए हैं और उन्होंने प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः पंजाब की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में लागू होगी छठे वेतन आयोग की सिफारिशें: CM जयराम
मदद के लिए दूरभाष नंबर जारी
राघव शर्मा ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं में ऊना जनहित मोर्चा ने ऊना कॉलेज परिसर में सुबह, दोपहर और रात्रि में खाने के लिए लंगर की व्यवस्था की है. नगर परिषद ऊना के टाऊन हॉल में रहने की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त बाबा बाल जी आश्रम, गुरुद्वारा शहीदां साहिब टक्का रोड़ और गुरुद्वारा भाई जवाहर सिंह जी नजदीक राम लीला ग्राऊंड ऊना में रहने ओर खाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले युवा मदद के लिए दूरभाष नंबर 01975-225045, 225046 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चकौता धारक किसानों ने विधानसभा का किया घेराव, जमीन के मालिकाना हक देने की उठाई मांग