ऊना: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसे देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार अहम कदम भी उठा रही है और बच्चों के एग्जाम भी करवाए जा रहे हैं.
इसे देखते हुए रविवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ओर से मुफ्त मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे.
कोरोना से जंग में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पहले दिन से प्रथम पंक्ति में खड़ी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को होने वाली परीक्षा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ओर से मुफ्त मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे छात्रों को संक्रमण फैलने से बचाया जा सके.
पढ़ें: प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिवस- बीजेपी