ETV Bharat / state

मां की डांट से नाराज बेटा घर से भागा, पुलिस ने नंगल में पकड़ा - scolding son rushes to chandigarh

ऊना जिलें में एक 14 साल का बच्चा साइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ की ओर निकल पड़ा. घर से चंडीगढ़ रवाना होने का कारण मां की डांट था. हालांकि पुलिस ने बच्चे को नंगल में पकड़ लिया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:36 AM IST

ऊना: साइकिल पर सवार 14 साल का बच्चा अपनी मां से नाराज था. नाराजगी की वजह मां की डांट थी. नारजगी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने अपनी साइकिल निकाली और निकल पड़ा चंडीगढ़ की ओर.

चंडीगढ़ जाते वक्त पुलिस ने नंगल में पकड़ा बच्चा
मां ने थोड़ा डांट क्या दिया, बच्चा ने अपना घर छोडक़र साइकिल पर ही चंडीगढ़ की राह पकड़ ली. हाइवे से होता हुआ बच्चा अपने गांव बड़साला से ऊना-मैहतपुर होता हुआ चंडीगढ़ तक पहुंचने की जद्दोजहद में पड़ गया. अपने लाडले को इतनी देर से घर लौटकर न आता देख परिजन परेशान हो गए और सीधे थाना पहुंच गए.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया बच्चा

एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज की अगुवाई में ऊना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बच्चा साइकिल पर ही मैहतपुर बॉर्डर क्रॉस करता दिखा. रात तक सर्च अभियान चलता रहा और कीरतपुर साहिब तक उस बच्चे को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. बाद में सुबह के समय नंगल पुलिस ने उसको नंगल से पकड़ा और ऊना पुलिस के हवाले किया जिसके बाद ऊना पुलिस ने उसको परिजनों के हवाले किया.

ये भी पढ़ें: ... तो क्या रामलाल मारकंडा को मंत्रिमंडल से हटाना चाहते थे सीएम जयराम ठाकुर ?

ऊना: साइकिल पर सवार 14 साल का बच्चा अपनी मां से नाराज था. नाराजगी की वजह मां की डांट थी. नारजगी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने अपनी साइकिल निकाली और निकल पड़ा चंडीगढ़ की ओर.

चंडीगढ़ जाते वक्त पुलिस ने नंगल में पकड़ा बच्चा
मां ने थोड़ा डांट क्या दिया, बच्चा ने अपना घर छोडक़र साइकिल पर ही चंडीगढ़ की राह पकड़ ली. हाइवे से होता हुआ बच्चा अपने गांव बड़साला से ऊना-मैहतपुर होता हुआ चंडीगढ़ तक पहुंचने की जद्दोजहद में पड़ गया. अपने लाडले को इतनी देर से घर लौटकर न आता देख परिजन परेशान हो गए और सीधे थाना पहुंच गए.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया बच्चा

एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज की अगुवाई में ऊना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बच्चा साइकिल पर ही मैहतपुर बॉर्डर क्रॉस करता दिखा. रात तक सर्च अभियान चलता रहा और कीरतपुर साहिब तक उस बच्चे को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. बाद में सुबह के समय नंगल पुलिस ने उसको नंगल से पकड़ा और ऊना पुलिस के हवाले किया जिसके बाद ऊना पुलिस ने उसको परिजनों के हवाले किया.

ये भी पढ़ें: ... तो क्या रामलाल मारकंडा को मंत्रिमंडल से हटाना चाहते थे सीएम जयराम ठाकुर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.