ऊना: जिला की ग्राम पंचायत अजौली ने स्वच्छता अभियान को लेकर मिसाल पेश की है.पंचायत द्वारा गांव में कूड़े कचरे के प्रबंधन के लिए हर घर में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए जा रहे हैं.
पंचायत की तरफ से एकत्रित किए गए कचरे को जैविक खाद बनाने के लिए कचरा प्रबंधन यूनिट की भी स्थापना की गई है. बता दें कि ग्राम पंचायत अजौली स्वच्छता अभियान में अच्छा प्रदर्शन कर निर्मल ग्राम पुरस्कार सहित 15 लाख के नकद पुरस्कार भी जीत चुकी है.
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले इस पंचायत में जगह-जगह कूड़े कचरे के ढ़ेर दिखाई देते थे, लेकिन पंचायत के प्रतिनिधियों की सूझ-बूझ से ऐसा बदलाव आया कि इस पंचायत को स्वच्छता के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. वहीं, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा भी स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत अजौली की इस कारगुजारी के खासे मुरीद है.
ग्राम पंचायत अजौली की प्रधान परवीन कुमारी ने बताया कि इससे पहले गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे होते थे. जिसे लेकर पंचायत द्वारा गांव को स्वच्छ रखने के लिए जरूरी कदम उठाये गए हैं.