ETV Bharat / state

वोटिंग के बाद अब कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने में जुटे नेता, कांग्रेस में नतीजों में देरी पर निराशा - feedback from the party workers

शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार सुबह ही नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं का आना जाना शुरू हो गया था. वहीं, नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लेते रहे. हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, उन्होंने मतदान और नतीजों के बीच देरी पर निराशा व्यक्त की. पढ़ें पूरी खबर

Himachal Pradesh Assembly Election
वोटिंग के बाद अब कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने में जुटे नेता
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:16 PM IST

ऊना: एक माह की भाग दौड़ के बाद अब नेता अपने-अपने घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए आंकड़े जुटाने में लगे हुए हैं. शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार सुबह ही नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं का आना जाना शुरू हो गया था. वहीं, नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लेते रहे. (Himachal Pradesh Assembly Election)

हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, उन्होंने मतदान और नतीजों के बीच देरी पर निराशा व्यक्त की. हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार और ऊना भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने भी अपनी अपनी जीत का दावा ठोका. विधानसभा चुनावों के लिए एक महीना भागमभाग करने वाले नेता रविवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त रहे.

इस दौरान जहां नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लिया. वहीं, उसी फीडबैक के आधार पर अपनी स्थिति के आंकड़े भी तैयार किए. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया था, बस उसी दिन से नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए डट गए थे और एक माह तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशी फ्री होकर अपने अपने काम में जुट गए है.

इसी कड़ी में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी विधानसभा हल्के के विभिन्न गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मतदान से यह तय हो गया है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की ही बनने वाली है. मुकेश ने कहा कि भाजपा के प्रदेश से लेकर केंद्र के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हराने की हसरतें पाले हुए थे लेकिन उनके यह सपने पूरे नहीं होंगे.

मतदान से लेकर नतीजों के बीच देरी पर मुकेश अग्निहोत्री ने निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हर बार चुनावी नतीजों के लिए लंबा इन्तजार करवाया जाता है ,उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के चुनाव के कारण हिमाचल को इतना लंबा इंतजार करवाना किसी भी लिहाज से सही नहीं है.

हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार ने भी रविवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने ही घर पर मुलाकात कर फीडबैक लिया. राम कुमार ने कहा कि हरोली में 80 प्रतिशत से अधिक का बंपर मतदान हुआ है और यह बंपर मतदान प्रदेश सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों के पक्ष में ही हुआ है. वहीं, राम कुमार ने जीत का भी दावा किया.

वहीं, ऊना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सत्ती ने कहा कि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी, सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक है और पढ़ी लिखी है इसलिए उन्हें भाजपा के फिर से सत्ता में आने का विश्वास है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

ऊना: एक माह की भाग दौड़ के बाद अब नेता अपने-अपने घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए आंकड़े जुटाने में लगे हुए हैं. शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार सुबह ही नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं का आना जाना शुरू हो गया था. वहीं, नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लेते रहे. (Himachal Pradesh Assembly Election)

हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, उन्होंने मतदान और नतीजों के बीच देरी पर निराशा व्यक्त की. हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार और ऊना भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने भी अपनी अपनी जीत का दावा ठोका. विधानसभा चुनावों के लिए एक महीना भागमभाग करने वाले नेता रविवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त रहे.

इस दौरान जहां नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लिया. वहीं, उसी फीडबैक के आधार पर अपनी स्थिति के आंकड़े भी तैयार किए. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया था, बस उसी दिन से नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए डट गए थे और एक माह तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशी फ्री होकर अपने अपने काम में जुट गए है.

इसी कड़ी में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी विधानसभा हल्के के विभिन्न गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मतदान से यह तय हो गया है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की ही बनने वाली है. मुकेश ने कहा कि भाजपा के प्रदेश से लेकर केंद्र के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हराने की हसरतें पाले हुए थे लेकिन उनके यह सपने पूरे नहीं होंगे.

मतदान से लेकर नतीजों के बीच देरी पर मुकेश अग्निहोत्री ने निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हर बार चुनावी नतीजों के लिए लंबा इन्तजार करवाया जाता है ,उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के चुनाव के कारण हिमाचल को इतना लंबा इंतजार करवाना किसी भी लिहाज से सही नहीं है.

हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार ने भी रविवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने ही घर पर मुलाकात कर फीडबैक लिया. राम कुमार ने कहा कि हरोली में 80 प्रतिशत से अधिक का बंपर मतदान हुआ है और यह बंपर मतदान प्रदेश सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों के पक्ष में ही हुआ है. वहीं, राम कुमार ने जीत का भी दावा किया.

वहीं, ऊना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सत्ती ने कहा कि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई थी, सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक है और पढ़ी लिखी है इसलिए उन्हें भाजपा के फिर से सत्ता में आने का विश्वास है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.