ETV Bharat / state

प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन व प्रेरणा अति आवश्यकः राघव शर्मा

ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर लगभग एक घंटे तर चर्चा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. राघव शर्मा ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था और नेशनल लॉ स्कूल जोधपुर से लॉ करने के उपरांत लंदन में अच्छी नौकरी का अवसर भी मिला था.

DC Raghav Sharma
फोटो.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:42 PM IST

ऊना: 22 दिसंबर को ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा के 12 उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रेरणा भी बहुत आवश्यक है. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.

पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है

डाइट देहलां के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने परीक्षा से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर लगभग एक घंटे तक चर्चा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. प्रशासनिक सेवाओं में सफलता को लेकर जिलाधीश ने कहा पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है.

उन्होंने कहा असफल होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए. आगे आने वाले समय में युवा आईएएस अधिकारियों के साथ संवाद करवाया जाएगा, ताकि उनके अनुभवों से प्रेरित होकर आप लोग आगे बढ़ सकें और उन्होंने बात को आगे बढाते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा के उम्मीदवारों के लिए बीआरसी भवन में एक लाइब्रेरी बनाए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है.

लंदन में अच्छी नौकरी को ठुकरा देश सेवा को दिया तवज्जो

राघव शर्मा ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था और नेशनल लॉ स्कूल जोधपुर से लॉ करने के उपरांत लंदन में अच्छी नौकरी का अवसर भी मिला था, लेकिन उन्होंने देश सेवा को चुना और पहले ही प्रयास में वर्ष 2013 में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उतीर्ण की.

डीसी ने कहा कि आईएएस परीक्षा पास कर लेना ही अंतिम पड़ाव नहीं होता बल्कि नौकरी में आने के बाद भी ऐसी बहुत सी चुनौतियां होती है जिनसे हर रोज सामना करना पड़ता है. डॉ. अमित कुमार शर्मा जोकि वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ने भी इस दौरान अपने विचार साझा किए.

प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने अतिथियों को किया धन्यवाद

डाइट देहलां के पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने उपायुक्त राघव शर्मा का विद्यार्थियों को समय देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि 31 दिसंबर को डाइट देहलां में बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ एक बार पुनः चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ऊना: 22 दिसंबर को ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा के 12 उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रेरणा भी बहुत आवश्यक है. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.

पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है

डाइट देहलां के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने परीक्षा से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर लगभग एक घंटे तक चर्चा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. प्रशासनिक सेवाओं में सफलता को लेकर जिलाधीश ने कहा पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है.

उन्होंने कहा असफल होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए. आगे आने वाले समय में युवा आईएएस अधिकारियों के साथ संवाद करवाया जाएगा, ताकि उनके अनुभवों से प्रेरित होकर आप लोग आगे बढ़ सकें और उन्होंने बात को आगे बढाते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा के उम्मीदवारों के लिए बीआरसी भवन में एक लाइब्रेरी बनाए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है.

लंदन में अच्छी नौकरी को ठुकरा देश सेवा को दिया तवज्जो

राघव शर्मा ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था और नेशनल लॉ स्कूल जोधपुर से लॉ करने के उपरांत लंदन में अच्छी नौकरी का अवसर भी मिला था, लेकिन उन्होंने देश सेवा को चुना और पहले ही प्रयास में वर्ष 2013 में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उतीर्ण की.

डीसी ने कहा कि आईएएस परीक्षा पास कर लेना ही अंतिम पड़ाव नहीं होता बल्कि नौकरी में आने के बाद भी ऐसी बहुत सी चुनौतियां होती है जिनसे हर रोज सामना करना पड़ता है. डॉ. अमित कुमार शर्मा जोकि वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ने भी इस दौरान अपने विचार साझा किए.

प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने अतिथियों को किया धन्यवाद

डाइट देहलां के पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने उपायुक्त राघव शर्मा का विद्यार्थियों को समय देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि 31 दिसंबर को डाइट देहलां में बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ एक बार पुनः चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.