ऊना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज चिंतपूर्णी में एबीवीपी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में समाज सेवी राजन कालिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वहीं, वशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयोजक ऊना गौरव भी उपस्थित रहे.
गौरव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान देश के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है. इसके मद्देनजर विद्यार्थी परिषद ने यह निर्णय लिया कि इस साल वह एबीवीपी का स्थापना दिवस रक्तदान शिविर लगाकर मनाएंगे.
इस रक्तदान शिविर में 34 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया. विद्यार्थी परिषद की ओर से सभी रक्तदाताओं को ब्लड डोनेट करने के लिए धन्यवाद किया गया. इस रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. लखनपाल ने भी रक्तदान किया.
गौरतलब है कि प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं अस्पतालों में ब्लड बैंकों को रक्त उपलब्ध करवाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं, लेकिन देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लंबे वक्त तक यह संस्थाएं रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं करवा पाई. जिससे कई अस्पतालों के ब्लड बैंक खाली होने की कगार पर आ गए हैं. हालांकि अनलॉक-1 और 2 में मिली छूट के बाद एक बार फिर सामाजिक संस्थाएं रक्त एकत्रित करने में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें:मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं इस पंचायत के लोग, कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुआ समाधान