ऊना: जिले में थानकलां के पास एक कार और बस में टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार लुधियाना के कुछ श्रद्धालु अपनी कार में बाबा बालक नाथ जी के मंदिर से शीश नवाकर पीरनिगाह मंदिर जा रहे थे. रास्ते में आचानक थानकलां के नजदीक उनकी कार एक बस से टक्करा गई. हादसे में कार बहुत नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: चलती कार बनी आग का 'गोला', मालिक सड़क पर हुआ बेहोश
वहीं एएसआई प्रेम शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.